छिंदवाड़ा/नागपुर. वो दिन दूर नहीं जब एमबीबीएस डॉक्टरों को अलग पहचान मिलेगी। साथ ही इससे लोगों को सहूलियत भी कि वे आसानी इन तक पहुंच सकेंगे। दरअसल देश में विभिन्न पैथी में डॉक्टर लिखने की परम्परा सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है। ऐसे में लोगों को सही विशेषज्ञ क
छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा विभाग ने भले ही कॉलेजों में प्रवेश से सम्बंधित नियम जारी कर दिए हों, लेकिन कॉलेज नियमों से अंजान हैं। यही वजह रही कि अधिकतर विद्यार्थी दस्तावेज सत्यापन कराने से वंचित हो गए हैं। ताजा मामला जाति प्रमाण-पत्र को लेकर है।
शहर के शासकीय कॉ
छिंदवाड़ा (नागपुर). वाहन चालकों की 14 मई के बाद परेशानी बढ़ सकती है। दरअसल, राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल पम्प संचालक आंदोलन के मूड में हैं। इनकी रणनीति है कि 4 मई से देशभर के पेट्रोल पंप हर रविवार को बंद रहेंगे। वहीं सोमवार 15 मई से सभी पेट्रोल पंपों पर सिंगल शिफ्ट में
छिंदवाड़ा/हर्रई। जिले के हर्रई के बारगी स्थित सहकारी समिति केंद्र पर शुक्रवार की शाम केरोसिन के ड्रम में बीड़ी की चिंगारी से आग भड़क गई। सोसायटी के कक्ष में लाइन से रखे आठ से दस ड्रम तक आग फैलने से वहां खड़े चार दर्जन से अधिक लोग आग से घिर गए।
सोसायटी का पीछे का दरव&
छिंदवाड़ा। 31 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद कमलनाथ एक मंच पर नजर आ सकते हैं। दरअसल सीएम शिवराज इस दिन मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे। इसी दिन सांसद कमलनाथ भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। सीएम का कार्यक्रम जहां फाइनल हो चुका है।
छिंदवाड़ा. हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को छोड़कर फॉलो वाहन से शहर लौट रहे पुलिस आरक्षक जीत सिंह बैस की गोली लगने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात आठ बजे की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस बल में पदस्थ आरक्षक जीत सिंह बैस पिता अंगद सिंह बैस (32) निवासी चीचगांव चौरई वर्तमान
भोपाल/छिंदवाड़ा. बालाघाट की एक सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष के विरुद्ध चल रही भ्रष्टाचार की जांच में कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन पर आरोपी के पक्ष में फैसला देने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा है। न्यायालय उप पंजीयक छिंदवाड़ा अनिता उईके ने अध्यक्ष राजकुमार