शिवगंगा द्वारा आयोजित हलमा कार्यक्रम रविवार को 9 वर्ग किमी क्षेत्र में फैली हाथीपावा की पहाड़ियों पर हुआ। इसमें लगभग 15 हजार कार्यकर्ताओं ने 4 घंटे में करीब 20 हजार संरचनाओं का निर्माण किया। इनमें पुराने कंटूर ट्रेंच की मरम्मत, नए ट्रेंच का निर्माण और पौधारोपण
झाबुआ| प्रदेश भर मे शराबबंदी की आहट के बीच पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के एक आदिवासी गांव " तिखोला" मे महिलाओं ने शराब बंदी का एलान कल कर दिया है । जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दुर 1743 की आबादी वाले इस गांव की महिलाओं ने रविवार शाम एक बैठक की जि