रतलाम। पंजाब और हरियाणा के हालातों पर रेलवे निगाह रखने के साथ-साथ सावधानी भी बरत रहा है। रविवार को एहतियातन सुबह की जनता, जम्मूतवी एक्सप्रेस तथा फ्रंटियर मेल एक्सपे्रस को निरस्त किया गया। सोमवार को भी फिरोजपुर-जनता एक्सप्रेस तथा पश्चिम एक्सप्रेस निरस्त
रतलाम। आम तौर पर हर बैंक का नाता पैसों के लेन-देन से ही होता है, लेकिन इस बार निजी सेक्टर का यस बैंक रेल यात्रियों को नि:शुल्क शुद्ध व ठंडा आरओ पानी उपलब्ध करवाएगा। पहली बार ऐसा नवाचार हो रहा है, जिसमें किसी बैंक ने इस तरह की विशेष पहल की है।
पश्चिम रेलवे के रतलाम
रतलाम। अब तक रेलवे यात्रियों से टिकट से लेकर खानपान के नाम पर रुपए लेती रही है, लेकिन अगर आपको रेलवे से पुरस्कार के रूप में एक या दो लाख नहीं पूरे छह लाख रुपए कमाने हो तो ये खबर आपके काम की है। रेलमंत्री ने रतलाम सहित देशभर के यात्रियों से रेलवे को ओर बेहतर बनाने
रतलाम। शहर की एक युवती से दाहोद (गुजरात) में रह रहे एक युवक की फेसबुक पर दोस्ती हुई। इसके बाद उनके बीच प्रेम संबंध हो गए। जानकारी मिलने पर दोनों के परिजन ने आपसी सहमति से उनकी सगाई कर दी। उनकी शादी भी तय हो गई।
सगाई के बाद आरोपी युवक युवती को घर दिखाने के लिए दाहोê
रतलाम। 'नईदुनिया' द्वारा रतलाम में दो दिवसीय 'किसान महोत्सव 2017" का आयोजन महू रोड स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में किया जाएगा।
कृषि महोत्सव में देश के जाने-माने कृषि वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों एवं कंपनियों द्वारा अत्याधुनिक कृषि तकनीक, उपकरणों का प्रत्यक्ष प्रदर्
जिले के ग्राम रावटी के मालीपुरा में मोबाइल टॉवर के पास खड़ी कार (एमपी-09/सीसी-6461) में अचानक आग लग गई। कार में आग की खबर लगते ही क्षेत्र गांव के लोगों की भीड़ मौके पर लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, बड़ी मशक्कत के बाद कार की आग को बुझाया जा सका। इस दौरान ए