सतना। मौसम की बेरुखी, कम बारिश से एक बार फिर जिला सूखे की मार झेल रहा है। जिले की एक-दो तहसील नहीं बल्कि पूरे २००० गांव सूखे की चपेट में हैं। बीते डेढ़ माह से बारिश न होने के कारण दलहन और तिहलन की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। पानी की कमी के चलते जहां धान की ८० फ
सतना जिले के ख्याति प्राप्त किसान ने कृषि कर्मठ सम्मान ठुकराकर सरकार के दावों की पोल खोल कर रख दी है. बाबूलाल दाहिया देश के वो किसान हैं, जो जैविक खेती कर 125 किस्म की परंपरागत बीजों को संरक्षित कर रहे हैं. इन्हें क्रेंद्र और राज्य सरकार से कई सम्मान भी मिले. चित्र
सतना। जिला विंध्य की औद्योगिक नगरी है। यहां भारत का १२ फीसदी सीमेंट उत्पादन होता है। यूनिवर्सल केबल जैसे परम्परागत केबल उद्योग स्थापित हैं। उसके बावजूद औद्योगिक नगरी की एक दूसरी तस्वीर भी है। जो भयावह स्थित उजागर कर रही है। यहां उद्यम तिल-तिल कर मर रहे है
भोपाल। प्रदेश की इकलौती व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर को लेकर वित्त विभाग के रवैए से नाराज खनिज मंत्री राजेंद्र शुक्ल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलना पड़ा। आखिर मुख्यमंत्री ने बजट बढ़ाने को कहा, तब कहीं वित्त विभाग ने आठ करोड़ रुपए दिए। वहीं कैंपा
सतना।
चित्रकूट के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के सभी स्थलों का सौन्दर्यीकरण और विकास किया जायेगा। इन जगहों का विकास स्थानीय जन-भावनाओ के अनुरूप किया जाएगा।इस संंबंध में साधु-संतों सेभी चर्चा की जाएगी।इस संबंध में सीएम ने पर्यटन विकास निगम द्वारा प्रस्ता
सतना। चित्रकूट में भाजपा किसान मोर्चा कार्यसमिति की बैठक शनिवार सुबह शुरू हो गई। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कन्या पूजन कर इसका शुभारंभ किया। प्रदेश के कई मंत्री भी चित्रकूट पहुंचे हैं। सीएम भी इसमें शामिल होने के लिए ê
सतना। चित्रकूट पहुंचे लाखों श्रद्धालु मन्दाकिनी में स्नान करने के बाद कामदगिरि की परिक्रमा लगा रहे हैं। भादौ मास की सोमवती अमावस्या पर लगने वाले मेले में अब तक 15 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। चित्रकूट में लगभग 8 लाख और श्रद्धालुओं की रात तक पहुंचने की उम्म&
सतना। सरकारी स्कूल के हेडमास्टर के अपहरण से चित्रकूट क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। एक हफ्ते बाद बाद भी अपहृत शिक्षक का सुराग नहीं लगने से परेशान शिक्षकों ने रिहाई और सुरक्षा की मांग को लेकर काम बंद कर दिया है। जिससे मझगवां ब्लाक के चार सौ से अध
सतना। एक पंडाल के नीचे 49 हजार से अधिक छात्रों ने परीक्षा देकर मैहर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज करा दिया है। इससे पहले यह रिकार्ड गुजरात के नाम दर्ज था। वहां चारोटर एजुकेशन सोसायटी द्वारा 11 जनवरी 2016 को कराई गई परीक्षा में 38320 परीक्षार्थी बैठे थे। दर
सतना। देश में पेट्रोल व डीजल के दाम 16 जून से दैनिक आधार पर तय होंगे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी आईओसी, बीपीसीएल व एचपीसीएल ने इसके लिए स्वचालित प्रणाली लगा दी है लेकिन सरकार के इस कदम से पेट्रोल पंप डीलरों का एक वर्ग सरकार के इस कदम से परेशान है और उसन&
सतना। कोठी-सोनोर मोड पर शुक्रवार सुबह तीर्थयात्रियों से भरी एक बस पलट गई, हादसे में 22 यात्री घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। डायल 100 और एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है।
जानकारी के म
सतना। एमपी-यूपी में आंतक का पर्याय बने चुके 6 लाख के इनामी डकैत बबुली कोल ने एक बार फिर बड़ी वारदात कर दी। इस बार बदमाशों के निशाने पर हमीरपुर जिले के राठ से आए बाराती रहे। जो मानिकपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर ब्याह रचाने आए थे। बताया गया कि चार की संख्या में
सतना। जिले के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खुटहा के साह मोड़ पर एक ट्रक और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई है। ट्रक और बाइक की भिड़त इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवारों ने घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिस ट्रक से बाइक की भिड़त हुई उसका नंबर UP-63-H-
सतना। राज्य की सीमा से लगे इलाके में सक्रिय नवोदित डकैत गैंग ने एक शादी समारोह में धावा बोल दिया। इरादा लूटने और रंगदारी वसूलने का था। ग्रामीणों द्वारा विरोध किए जाने पर गोलीबारी शुरु कर दी। इससे वधू का भाई जख्मी हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने डकैतों को घेर ल&
सतना। जिले के अमरपाटन रोड पर मंगलवार को एक बस पलट गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक यह सड़क हादसा अमरपाटन के पास पड़रिया मोड़ के पास हुआ। सूत्रों ने बताया कि मोड़ पर भी बस तेज गति में थी, इस कारण यह हादसा हुआ।
सतना। आपके परिचित किसी मरीज को यदि खून चाहिए है तो जगह-जगह ब्लड बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। गूगल में जाकर एक क्लिक करते ही आपके शहर के ब्लड बैंक में खून के ग्रुप के स्टाक की स्थिति पता चल जाएगी। दरअसल, केन्द्र सरकार द्वारा ई-रक्तकोष सेवा शुरू की गई है। &
सतना। बाल विवाह रोकने के लिए हर साल जिला प्रशासन भरसक प्रयास करता है, लेकिन इसके बाद भी बाल विवाह पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। शुक्रवार को अक्षय तृतीया है और प्रशासन ने एक बार फिर बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए कमर कसकर बैठा हुआ है, बावजूद इसके क्या प्रशासन शत-प्रत&
केंद्र सरकार ने वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए एक मई से लाल बत्ती पर रोक लगा दी है। इसका असर विंध्य में भी दिखना शुरू हो गया। समय से पहले ही नेता अपनी गाड़ी से लालबत्ती हटाना भी शुरू कर दिए। लेकिन, अभी तक इन्हीं नेताओं के लिए लालबत्ती रसूख की पहचान थी, जिसका जलवा ह
सतना। देशभर में विख्यात मैहर शारदा मंदिर प्रदेश का दूसरा सबसे अमीर मंदिर है। जिसका सालाना चढ़ावा 10 करोड़ से भी ज्यादा है। यहां आप कई तरह से दानकर पुण्य अर्जित कर सकते हैं, जैसे- गर्भगृह, अभिषेक, पूजन, मंदिर के पास दान, मां शारदा गुप्त दान, मंदिर की एफडी, 13 अन्य काउं
सतना। मां शारदा धाम में चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन भी भक्तों की भीड़ रही। प्रशासनिक आंकलन के मुताबिक गुरूवार-शुक्रवार को यहां 60 से ज्यादा दर्शनार्थी पहुंचे। जिसमें से ज्यादातर लोग सीढ़ी मार्ग से मां ड्योढ़ी तक गए। सूत्रों ने बताया कि करीब 20 फीसदी श्रद्धा&