शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सोमवार दोपहर हुए एक भीषण हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई। ये लोग बनारस से छत्तीसगढ़ के काेंडागांव लौट रहे थे,तभी उनकी जीप सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।जानें
शहडोल । जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भठिया गांव में आयोजित मेला घूमने के लिए गई एक युवती के साथ सामूहिक ज्यादती का मामला प्रकाश में आया है। मामले की शिकायत राघवपुर निवासी पीडि़ता ने जैतपुर पुलिस के समक्ष दर्ज कराई है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि भठिया म
शहडोल। जिला जेल शहडोल में बुधवार को एक विचाराधीन कैदी ने पूजा के दौरान अपनी जीभ काट ली। घटना के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक रवि बसोर निवासी नावसरा(अनूपपुर) को दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद किया गया था।
वह जुल
शहडोल. कोयला व रेत तस्करों को पकडऩे के लिए खनिज अधिकारियों को रात भर जागना पड़ा। दरअसल, शुक्रवार की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि रात के अंधेरे में धनपुरी कॉलरी से कोयला व सोन नदी के डालाघाट से रेत की तस्करी की जा रही है। जिला खनिज अधिकारी एके राय ने दो अलग-अलग ट
शहडोल। बालिका संप्रेषण गृह से दो बालिकाएं बाथरूम की खिड़की तोड़कर फरार हो गई हैं। इसकी सूचना बालिका संप्रेषण गृह की अधीक्षिका ने पुलिस को दी है।
बताया जाता है कि दोनों बालिकाएं सतना एवं सागर की रहने वाली थी और किसी गंभीर प्रकरण में बालिका संप्रेषण गृह में &
शहडोल। एक पिता ने अपनी तीन साल की मासूम बेटी को गला दबाकर मार डाला। उसका इरादा हत्या का इल्जाम अपनी पत्नी के सिर लगाना था, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सका। बेटी को अलसुबह मारने के बाद वो बिस्तर पर उसके संग लेटे हुए प्यार से सिर पर हाथ फेरता रहा। मां समझती रही बेटी सो रही