इंदौर. साइबर क्राइम आज बड़ी चुनौती है,जिससे निपटने के लिए मप्र पुलिस भी अत्याधुनिक संसाधनों के साथ इन्वेस्टिगेशन कर ऐसे अपराधों की रोकथाम और साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए भी जरूरी कदम उठा रही है। बेहतर इन्वेस्टिगेशन के लिए इंदौर,भोपाल सहित प्रमुख थानोæ
इंदौर/नई दिल्ली. देशभर में होने वाले सड़क हादसों में मध्यप्रदेश दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। तमिलनाडु(14.9%)के साथ पहले स्थान पर है। बुधवार को सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी सड़क दुर्घटनाओं की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में हुई सड़क दुर्घटनाओं में से 11.2 प&
इंदौर।
केस-1 : ब्याज के बदले रहने की शर्त
72 वर्षीय भगवानदास सरकारी नौकरी में थे। अच्छी पेंशन मिलती है। वृद्धाश्रम में पांच लाख की एफडी लेकर आए, बोले रख लो। हर महीने के ब्याज के बदले रहने की शर्त रखी। जबकि बच्चे नहीं चाहते थे कि वे वृद्धाश्रम में रहें। आश्रम प्रबæ
इंदौर। चार साल पहले सरकार के आश्वासन पर भरोसा करके प्रदेश के 50 हजार से ज्यादा सरकारी शिक्षक खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। राज्य शिक्षा सेवा के नाम पर 2013 में सरकारी शिक्षकों के लिए क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी (एईओ) सहित अन्य पदों के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी। शिक
इंदौर। अगले 15 दिन में बारिश नहीं हुई तो प्रदेश में जलसंकट गहराने की आशंका है। खास तौर पर पीने के पानी को लेकर चिंता बढ़ गई है। प्रदेश के 20 जिले अभी से खतरे के दायरे में हैं, जहां एक जून से 12 अगस्त के बीच सामान्य से 20 फीसदी कम बारिश हुई है।
मौसम विभाग का मानना है कि मानसू&
इंदौर। कमर्शियल और हेवी वाहनों की फिटनेस प्रक्रिया को हाईटेक करने जा रहा परिवहन विभाग अब वाहनों के चेचिस को जांचने के लिए डिजिटल प्रक्रिया अपनाएगा। ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा। इस प्रक्रिया के लागू होने के बाद नंबर प्लेट बदल कर फिटनेì
इंदौर, आठ महीने पहले जारी किए गए दो हजार रुपए के नोट को लेकर बाजारों में घबराहट फैल गई है। इनके वापस लिए जाने की खबरों के बीच व्यापारी जल्दबाजी में इन्हें खपाने में जुट गए हैं। बैंकों का रवैया व्यापारियों की आशंका को और मजबूत कर रहा है।
दो हजार के नोटों को बंद क&
इंदौर, । टेलीफोन रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के निर्देश पर अब ग्राहक एक आधार का सिर्फ 9 मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर सकेगा। इससे मोबाइल उपभोक्ताओं की वास्तविक संख्या का पता चल सकेगी। इसके चलते टेलीकॉम कंपनियां इन दिनों ग्राहकों के मोबाइल नंबर को आधार से &
इंदौर, इंदौर के आयकर विभाग ने नोटबंदी के दौरान चार हजार सात सौ जनधन खातों में कालाधन खपाने की पुष्टि की है। शुरुआती जांच के बाद अब दूसरे दौर की कार्रवाई में कालाधन खपाने वालों को विभाग निशाने पर लेगा। यह जानकारी सोमवार को आयकर दिवस के मौके पर मुख्य आयकर आयुक्
इंदौर, | बड़े कारोबारियों के बैंक खातों से लाखों रुपए उड़ाने वाली गैंग का सरगना कंपनी की तरह गिरोह को ऑपरेट करता है। उससे जुड़े ठगों को काम के मुताबिक हर महीने वेतन और टीए-डीए दिया जाता है। उसका नेटवर्क पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरि&
इंदौर। मरीजों को अब अपनी जांच रिपोर्ट के लिए अस्पताल के चक्कर नहीं लगाना होंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग प्रदेशभर के अस्पतालों में मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम शुरू करने जा रहा है। इसकी शुरुआत प्रदेश के बड़े सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कालेजों से होगी।
इ
इंदौर। बसों में सफर करना जल्द ही मंहगा हो सकता है। डीजल की बढ़ी कीमतों का हवाला देकर किराया बढ़ाने की मांग कर रहे बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों की किराया बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। प्रस्ताव परिवहन मंत्री के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है। इस माह के अंत स
इंदौर। मप्र लोकसेवा आयोग (पीएससी) ने राज्यसेवा परीक्षा-2015 का रिजल्ट बदल दिया है। 19 अप्रैल को जारी परीक्षा परिणाम को निरस्त करते हुए आयोग ने नई चयन सूची जारी कर दी है। मुख्य परीक्षा के परिणाम में हुई चूक को रिजल्ट में बदलाव की वजह बताया जा रहा है।
पीएससी ने कुल 410 पद
इंदौर। प्रदेश के ढाई लाख से ज्यादा शिक्षक 23 जुलाई को अपनी मांगों लिए विधानसभा का घेराव करेंगे। राज्य अध्यापक संघ ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
संघ के अध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा कि इसके बावजूद सरकार ने शिक्षकों की मांगें नहीं मानी तो 24 जुलाई से बेमियादी हड़ता
इंदौर। आधार से अपराधियों की पहचान करने की योजना पुलिस विभाग के बजट में उलझ गई है। एक साल पहले परदेशीपुरा और विजय नगर थाने में तीन महीने तक इसका प्रयोग भी हुआ, लेकिन इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
शहर में आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी ओसवाल कम्प्यूटर्स
इंदौर, केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों में स्टेनोग्राफर की पद के लिए खासी संख्या में वैकेंसी जारी की गई है। ये वैकेंसी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी पद के लिए हैं। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 1हजार 64 पदों के लिए ये वैकेंसी जारी हुई है। इस पद के लिए फिलहाल आवेदन
इंदौर। शहरी क्षेत्र में 4जी के बाद अब 5जी की बातें होने लगी हैं। उधर ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी 2जी की इंटरनेट स्पीड ठीक से नहीं मिल रही है। देशभर के सुदूर ग्रामीण इलाकों में 3जी हाईस्पीड इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने के लिए बीएसएनएल के अफसरों ने नया तरीका खोज निक
इंदौर। भावी पीढ़ी को राजनीति के गुर सिखाने और उन्हें अच्छा नेता बनाने के लिए मुंबई की एक संस्था इसका कोर्स शुरू करने जा रही है। 9 माह के इस लीडरशिप कोर्स में 'राजनीति' के विद्यार्थियों को नेता बनने के हुनर सिखाए जाएंगे।
मुंबई की संस्था इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ डí
इंदौर. 1 जुलाई से लागू होने वाले गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के खिलाफ व्यापारी एक बार फिर एकजुट हो रहे हैं। इंदौर के व्यापारियों द्वारा 15 जून के बंद के बाद 30 जून को इंदौर और प्रदेश बंद के आह्वान को अब भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का समर्थन मिल गया है। इसी के साथ म
इंदौर।जीएसटी के खिलाफ 30 जून को प्रदेश में बाजार बंद रहेंगे। इंदौर में व्यापारी संगठनों की बैठक में बंद और विरोध आंदोलन की घोषणा की गई। बंद में दवा की दुकानें और पेट्रोल पंपों को भी शामिल किया गया है। व्यापारी आधी रात को प्रदर्शन भी करेंगे।
देवी अहिल्या चेंब