Warning: getimagesize(uploaded_files/news_img/superfastnews.co.in58c4c482e6d91paytm-app-580x395.jpg): failed to open stream: No such file or directory in /home/superfastnewsco/public_html/news_details.inc.php on line 165
नई दिल्ली: पेटीएम ने मोबाइल बटुए में क्रेडिट कार्ड के जरिये पैसा डालने पर 2 फीसदी चार्ज लगाने के फैसले को वापस ले लिया है. दो दिन पहले ही कंपनी ने यह चार्ज लगाया था.
अलीबाबा समर्थित पेटीएम ने आठ मार्च को चार्ज लगाने की घोषणा की थी. कंपनी ने यह पाया है कि कई लोग मुफ्त में कर्ज लेने के लिये अपने मोबाइल बटुए में पैसा क्रेडिट कार्ड के जरिये डाल रहे हैं और बाद में उस पैसे को अपने बैंक खाते में बिना किसी प्रकार के चार्ज के ट्रांसफर करते हैं. पेटीएम ने एक बयान में कहा, लाखों ग्राहकों और व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर कंपनी ने 2 फीसदी चार्ज हटाने का फैसला किया है. वह कई नई चीजें लाएगी और दुरुपयोग को रोकने के लिये निरंतर कदम उठाएगी. कंपनी अपनी टीम को भी मजबूत कर रही है जो दुरूपयोग की पहचान कर उसे बंद करने पर ध्यान देगी.
पेटीएम ने जहां 2 फीसदी चार्ज लगाना शुरू किया था, वहीं उसकी प्रतिद्वंद्वी मोबीक्विक ने कहा था कि वह इस प्रकार का कोई लेन-देन चार्जनहीं लगाएगी.
ग्राहक जब अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, मोबाइल वॉलेट कंपनियों को कार्ड नेटवर्क और उसे जारी करने वाले बैंकों को चार्ज भुगतान करना होता है. अगर ग्राहक क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में पैसा डालते हैं और उसे बैंक में ट्रांसफर करते हैं. इससे ई-वालेट कंपनियों को नुकसान होता है.