Warning: getimagesize(uploaded_files/news_img/superfastnews.co.in58e0d53f22b5f20542): failed to open stream: No such file or directory in /home/superfastnewsco/public_html/news_details.inc.php on line 165
सतना। देशभर में विख्यात मैहर शारदा मंदिर प्रदेश का दूसरा सबसे अमीर मंदिर है। जिसका सालाना चढ़ावा 10 करोड़ से भी ज्यादा है। यहां आप कई तरह से दानकर पुण्य अर्जित कर सकते हैं, जैसे- गर्भगृह, अभिषेक, पूजन, मंदिर के पास दान, मां शारदा गुप्त दान, मंदिर की एफडी, 13 अन्य काउंटर में दान, रोप-वे के पास दान, भंडारा सहित अन्य क्षेत्रों में कैशलेस दान की व्यवस्था की गई है। शारदा प्रबंध समिति मैहर के नाम से करीब 10 से 12 अकाउंट है। डीमेट अकाउंट की प्रक्रिया चल रही है।
गौरतलब है कि, मैहर त्रिकूट पर्वत पर विराजमान मां शारदा धाम में चैत्र नवरात्र पर देशभर से रोजाना हजारों भक्त माता के दर पर हाजरी लगाने आते है। कहते हैं कि पहाड़ा वाली मां भक्तों को मनचाहा बरदान देकर लोगों की नैया पार कराती है। इसी सिद्धत से लोग मां के दर्शन के लिए भागे चले आते है। मां की कृपा कब किस भक्त पर हो जाए ये कोई नहीं जानता है।
बंद हो चुके नोटों से चढोत्तरी
शारदा मंदिर पर पिछले एक माह के भीतर 10 गुना से अधिक चढ़ोत्तरी का लाभ समिति को प्राप्त हुआ है। हाल के दिनों में समिति को दान पेटियों से करीब पांच से 10 लाख रुपए की आमदनी हुई। कर्मचारियों ने बताया, बैन के बाद भी दर्शनार्थी हजार-पांच सौ के पुराने नोट चढ़ाने से परहेज नहीं करते। औसतन प्रतिदिन तीन से चार हजार रुपए पुराने नोट चढोत्तरी पेटी में डाला जा रहा है।
1: महाकाल मंदिर
महाकाल मंदिर में देश-विदेश से श्रद्धालु-सैलानी वर्षभर पहुंचते हैं। वर्ष 2015-16 में महाकाल मंदिर को तकरीबन 25 करोड़ 15 लाख 30 हजार रुपए का चढ़ावा प्राप्त हुआ। मंदिर समिति के पदाधिकारियों के अनुसार इस वर्ष अकेले सिंहस्थ (एक महीना) के दौरान ही मंदिर को 10 करोड़ रुपए से भी ज्यादा बतौर चढ़ावा प्राप्त हुआ। ऐसे में इस वर्ष में चढ़ावे की रकम बढऩा तय है।
2: मैहर शारदा मंदिर
10 करोड़ रुपए मैहर शारदा मंदिर विंध्य क्षेत्र के बेहद लोकप्रिय देवी मंदिरों में से एक है। मंदिर समिति के अनुसार मंदिर में प्रतिदिन तकरीबन 1 लाख रुपए का चढ़ावा चढ़ता है, जो नवरात्र पर 10 लाख रुपए के आसपास तक पहुंच जाता है। मंदिर को बीते साल 5 करोड़ भक्तों से तकरीबन 10 करोड़ रुपए का चढ़ावा मिला। कमाई के लिहाज से देखें तो मैहर शारदा मंदिर संभवतया महाकाल मंदिर के बाद सबसे ज्यादा मुनाफे में है।
3: खजराना गणेश
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर की लोकप्रियता में भी लगातार इजाफा हो रहा है। इसकी तस्दीक साल डर साल बढ़ते चढ़ावे के आंकड़े कर रहे हैं। वर्ष 2014 में मंदिर को 2.5 करोड़ रुपए का चढ़ावा प्राप्त हुआ, जो वर्ष 2015 में बढ़कर 4 करोड़ 35 लाख तक पहुंच गया था। वर्ष 2016 में खजराना गणेश को 3 करोड़ रुपए का चढ़ावा प्राप्त हुआ है।
4: सलकनपुर देवी मंदिर
सलकनपुर देवी मंदिर ट्रस्ट के अधीन है। पिछले साल मंदिर को करीब ढाई करोड़ रुपए का चढ़ावा प्राप्त हुआ। ट्रस्ट हर छोटे से छोटे काम से लेकर बड़े व्यय का लेखा-जोखा अपने पास रखने का दावा करता है। ट्रस्ट का कहना है कि विधिवत अकाउंट मेंटेंन किया जा रहा है।
5: दतिया पीताम्बर पीठ:
दतिया पीताम्बर पीठ पर भक्तों का तांता लगा रहता है। दतिया पीताम्बरा पीठ बुंदेलखंड के लोकप्रिय देवी मंदिर में शुमार है। दतिया के आस-पास करीब 350-400 छोटे-बड़े मंदिर मौजूद हैं। मंदिर के सूत्रों ने बताया हर महीने करीब 12 लाख रुपए का चढ़ावा मंदिर में आता है। इस तरह से देखें तो सालभर में मंदिर को तकरीबन 1.5 करोड़ रुपए चढ़ावे के तौर पर मिलते हैं।
चैत्र नवरात्र के चढ़ावे की राशि का आंकलन नवरात्र समाप्त होने के बाद किया जाएगा। कई जगह समिति तरफ से कैशलस दान की व्यवस्था की गई है। बंद हो चुके नोटों के संबंध में आरबीआई से जानकारी ली जाएगी।
तन्वी हुड्डा, मैहर एसडीएम एवं प्रशासक शारदा प्रबंध समिति