Warning: getimagesize(uploaded_files/news_img/superfastnews.co.in598001fc003d534286): failed to open stream: No such file or directory in /home/superfastnewsco/public_html/news_details.inc.php on line 165
भोपाल. अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ अदालत में ठगी की शिकायत को लेकर मामला पेश किया गया है। शाहरुख के खिलाफ यह मामला एक शेविंग क्रीम को नंबर वन क्रीम बताते हुए भ्रामक विज्ञापन करने को लेकर पेश किया है। अधिवक्ता राजकुमार पांडे की ओर से पेश आवेदन में कहा गया है कि इस क्रीम को लगाने से उनके चेहरे पर छाले हो गए।
जिस पर उन्होंने 1250 अस्पताल में इलाज कराया। फूड एंड ड्रग विभाग से क्रीम की जांच भी कराई गई। न्यायाधीश काशीनाथ सिंह की कोर्ट ने आवेदन स्वीकार करते हुए बजरंग सुपर बाजार न्यू मार्केट भोपाल,वी-जॉन कंपनी के मालिक व अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ नोटिस जारी कर उनको आदेश दिए हैं कि वह 26 अगस्त को अपना जवाब प्रस्तुत करें।