भोपाल। राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक के "हनी ट्रैप" और ब्लैकमेलिंग केस फिर से नया मोड़ आ गया है। जर्नलिज्म की छात्रा और उसकी मां की शिकायत पर कांग्रेस के अटेर विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ रेप और अपहरण की धाराओं में केस दर्ज हो गया है। पुलिस ने विधायक का फोन जब्त कर लिया है और छात्रा के डेटा का मिलान शुरू कर दिया है। जांच पड़ताल के बाद विधायक कटारे की गिरफ्तारी हो सकती है।
-छात्रा की शिकायत पर महिला थाने में कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ रेप का केस और उसकी मां की शिकायत पर बजरिया थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है।
-पुलिस के अनुसार, जेल में बंद छात्रा ने भोपाल डीआईजी के नाम एक आवेदन पुलिस को भेजा था, इसमें विधायक पर रेप करने और फिर झूठे मामले में फंसाने की बात कही गई थी।
-इस आवेदन की तस्दीक करने के बाद गुरुवार देर रात को महिला थाने पर विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ आईपीसी की धारा-376 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
-वहीं, इस मामले में छात्रा की मां ने डीआईजी को अलग से शिकायत की थी कि विधायक कटारे ने उनका अपहरण कर उनसे जबरन कुछ कागजातों पर साइन कराए और दबाव डालकर वीडियो बनाया गया।
पुलिस ने जब्त किया विधायक का मोबाइल
-ब्लैकमेलिंग मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच अब कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के मोबाइल की पड़ताल करेगी।
-क्राइम ब्रांच ने हेमंत कटारे को नोटिस जारी कर मोबाइल जब्त कराने के लिए कहा था। काफी आनाकानी करने के बाद विधायक ने एक दिन पहले ही मोबाइल फोन क्राइम ब्रांच को सौप दिया था।
-मोबाइल फोन जब्त करने के बाद क्राइम ब्रांच छात्रा और कटारे के मोबाइल के कंटेंट का मिलान करेगी। साथ ही मोबाइल में मामले से जुड़े डाटा की भी जांच करेगी।
क्या था मामला...
-बता दें कि इस मामले में एक के बाद एक पांच वीडियो जारी होने के बाद पुलिस भी उलझन में पड़ गई थी। पहले छात्रा ने आरोप लगाए थे, इसके बाद जारी वीडियो में आरोपों को झूठ बताया था, बाद में छात्रा के कथित दोस्त का वीडियो जारी हुआ था, जिसमें छात्रा का यौन शोषण किए जाने की बात सामने आई थी। हफ्ताभर पहले विधायक की शिकायत पर पुलिस ने छात्रा को ब्लैकमेलिंग के आरोप में 5 लाख रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया था। छात्रा तब से जेल में है।