इंदौर. देश का पहला शहर होगा जहां पर अत्याधुनिक रेडियो फ्रिक्वेंसी बिजली मीटर अगले माह से लगाएं जाएंगे। 70 करोड़ रुपए की लागत से 75 हजार मीटर लगाकर बिजली कंपनी जहां हाइटेक होगी वहीं, उपभोक्ता को अपने मोबाइल पर बिजली की खपत मिल सकेगी। माह में तीन बार वह खपत की जानकारी मोबाइल के माध्यम से ले सकेगा।
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली चोरी रोकने के साथ ही आए दिन हो रहे विवादों का निपटारा करने के लिए रेडियो फ्रीक्वैंसी पद्धति से चलने वाले मीटरों को उपभोक्ताओं के यहां लगाने का निर्णय लिया है। स्मार्ट सिटी के साथ ही स्मार्ट मीटर से खपत भी दर्ज होगी। ये अत्याधुनिक मीटर उसी तरह विभिन्न फीचर से लेस होंगे जिस तरह वर्तमान में आपके हाथों में मौजूद हाइटेक मोबाइल है।
बिजली जाने की भी यह सूचना देगा, वही किस दिन कितनी खर्च हुई यह उपभोक्ता के मोबाइल पर ही पता चल जाएगा। इंदौर शहर में मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली कंपनी ने देश के सबसे अत्याधुनिक व अब तक एक ही बार में देश में सर्वाधिक संख्या में मीटर लगाने का फैसला लिया हैं।
इससे बिजली चोरी रूकेगी, वही बिलिंग की दर में इजाफा होगा, यानी शत प्रतिशत ग्राहकों के त्रुटिरहित बिल समय पर जारी होने व कंपनी का राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी। शहर में 70 करोड़ से ज्यादा के करीब 75 हजार स्मार्ट मीटर लगेंगे। इन्हें लगाने वाली कंपनी को अगले माह से हर हाल में स्थापित करने के आदेश जारी किए हैं।
इन्हें उन 15 बिजली जोन में लगाया जा रहा हैं, जहां बिलिंग व राजस्व संग्रहण का अनुपान अन्य जोन की तुलना में कम है। मीटर रीडरों के बिना सिर्फ मशीनों से हो जाएगी। इसके लिए जोन व कॉलोनी में छोटे टॉवर के समान उपकरण लगाएंगे, जो हजारो मीटरों की रीडिंग समय विशेष पर कर लेंगे।
अगले माह से लगेंगे नए मीटर
देश में सबसे अत्याधुनिक बिजली मीटर अगले माह से लगेंगे। फीचर बढऩे पर कुछ समय विलंब हुआ, लेकिन हमें सबसे ज्यादा सुविधा मिलने जा रही हैं। उपभोक्ता और कंपनी दोनों को इसका लाभ मिलेगा।
- आकाश त्रिपाठी, एमडी, मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी