Facebook
twitter
google plus
wp
Budget 2019: नई पेंशन योजना की घोषणा, हर महीने मिलेंगे 3000 रुपए
Publish Date:Fri, 01 Feb 2019 01:04 PM (IST)
Budget 2019: पेंशन योजना के लिए शुरुआत में 500 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया।
नई दिल्ली। असंगठित क्षेत्र में कार्यरत 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्रतिमाह 3000 रुपए पेंशन की घोषणा बजट में की गई है। वित्त मंत्री वे बताया कि सरकार प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन नाम की पेंशन योजना लॉन्च करेगी।
वित्त मंत्री पीयूष गोयल कहा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन नाम से मेगा पेंशन योजना के तहत 15 हजार से कम वेतन वालों के लिए न्यूनतम 3000 रुपए की पेंशन मिलेगी। उन्हें 100 रुपए प्रति महीने का अंशदान करना होगा और इतना ही योगदान सरकार की तरफ से होगा। असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।
3,38,000 शेल कंपनियों की पहचान कर उनके निदेशकों को अयोग्य घोषित किया है: गोयल
यह भी पढ़ें
60 साल पूरे होने के बाद हर महीने 3000 रुपए मिलेंगे। ये पेंशन योजना इसी वित्तीय वर्ष में शुरू होगी। पेंशन योजना के लिए शुरुआत में 500 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया।
उन्होंने कहा जिनका पीएफ कटता है, उनका 6 लाख का इंश्योरेंस होगा। श्रमिक की मौत पर अब छह लाख रुपए का मुआवजा दिया।