भोपाल। प्रदेश सरकार एक मार्च तक 25 लाख से ज्यादा किसानों को 10 हजार करोड़ 123 करोड़ रुपए की कर्जमाफी देगी। इसके लिए सोमवार से तहसील स्तर पर किसान सम्मेलन होंगे। इसमें मंत्री, विधायक और कांग्रेस पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 50 लाख से ज्यादा किसानों को जय किसान फसल ऋण मुक्ति योजना के तहत दो लाख रुपए तक की कर्जमाफी दी जाएगी। इसके लिए जिलों में किसानों के प्रकरणों को मंजूरी देने का काम तेजी से चल रहा है। प्रकरण मंजूरी का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ रहा है। उधर, बैंकों ने कर्जमाफी के लिए एकमुश्त समझौता लागू कर दी है।
सहकारी समितियों के किसानों के कालातीत कर्ज की आधी राशि सरकार देगी और आधी समितियों को भुगतनी होगी। इसके लिए वे अपनी अंशपूंजी का इस्तेमाल करेंगे। भाजपा ने सरकार के इस कदम को सहकारी समितियों की कमर तोड़ने वाला करार दिया है।