Home
टॉप न्यूज़
राज्य
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
नो फेक न्यूज़
दैनिक राशिफल
लाइफस्टाइल
टेक नॉलेज
यूटिलिटी
मध्यप्रदेश / भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने तहसीलदार को कहा- जूतों से मारूंगा, दी गालियां
विधायक का तहसीलदार को अपशब्द कहते हुए ऑडियो वायरल
विधायक बोले-पीड़ित की मदद के लिए की थी तहसीलदार से बात
Dainik Bhaskar
Sep 01, 2019, 07:16 AM IST
रीवा.जिले के त्योंथर के भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी का एक ऑडियाे वायरल हुआहै। इसमें वे प्रभारी तहसीलदार सौरभ द्विवेदी काे फोन पर जूताें से मारने की धमकी देकर गाली-गलौज कर रहे हैं। हालांकि, ऑडियो एक माह पुराना है लेकिन शनिवार काे अधिकारियाें तक पहुंचा।
आग से नुकसान की राहत राशि का प्रकरण तैयार न होने और स्थानांतरित लिपिक के स्थान पर दूसरे काे चार्ज न देने पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए गाली-गलाैच की। इस संबंध में विधायक का कहना है पीड़ित की मदद के लिए मैंने प्रभारी तहसीलदार सौरभ द्विवेदी से बात की थी, हो सकता है कुछ गलत शब्द मेरे मुंह से निकल गए हों। जबकि प्रभारी तहसीलदार का कहना कि विधायक से मेरी कोई भी बातचीत नहीं हुई है। कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि तहसीलदार अभद्रता के संबंध में किसी की शिकायत करते हैं तो जांच कराएंगे।