वेब सीरीज ‘चुड़ैल्स’ को लेकर आजतक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस नीमरा, यासरा और मेहर की तिकड़ी से बात की और जानने की कोशिश की, कि आखिर इस वेब सीरीज में खास क्या है.
एक तरफ जहां सरहद पर भारत और पाकिस्तान के बीच आए दिन कोई न कोई टेंशन बनी रहती है तो वहीं पाकिस्तानी वेब सीरीज ‘चुड़ैल्स’ के बहाने भारत-पाकिस्तान के लोगों के बीच एक पॉजीटिव एनर्जी को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. ये वेब सीरीज इसी महीने 11 अगस्त को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होने जा रही है. वेब सीरीज ‘चुड़ैल्स’ को लेकर आजतक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस नीमरा, यासरा और मेहर की तिकड़ी से बात की और जानने की कोशिश की, कि आखिर इस वेब सीरीज में खास क्या है.
वेब सीरीज ‘चुड़ैल्स’ चार महिलाओं की कहानी है. इनमें एक वकील, एक वेडिंग प्लानर, एक बॉक्सर और एक हत्या के मामले में 20 साल की सजा काट चुकी महिला है. ये चारों महिलाएं मिलकर कराची में एक डिटेक्टिव एजेंसी खोलती हैं और फिर बुर्का पहनकर ये महिलाओं के खिलाफ हिंसा में लिप्त बेवफा मर्दों के खिलाफ हल्ला बोल देती हैं.
सवाल – निमरा वेब सीरीज ‘चुड़ैल्स’ में आपका किरदार क्या है?
निमरा बूचा – मैं इस वेब सीरीज में बतूल चुड़ैल का किरदार निभा रही हूं और जैसा कि आप ट्रेलर में देख चुके हैं कि मैं एक कातिल हूं तो बस आप दुआ कीजिए मैं इस किरदार को असल जिंदगी में अपनाऊं नहीं. (हंसते हुए)
सवाल – यासरा, मैंने आपका इंडिया में एक सीरीयल देखा था ‘’मन के मोती’’ जिसमें आप एक सिंपल किरदार में थीं और अब आप एकदम अलग तरह के बोल्ड अवतार में नजर आने वाली हैं, तो क्या कहना चाहेंगी आप?
यासरा रिज़वी – जी बिलकुल सही कहा आपने, सीरियल ‘’मन के मोती’’ में जिस तरह का किरदार मेरा था, ये किरदार उससे काफी अलग और बोल्ड टाइप का है, दरअसल जब आप टीवी को ध्यान रखकर कुछ बनाते हैं तो उसमें काफी सारी बंदिशें होती हैं, क्योंकि टीवी पर जब कुछ आता है तो पूरी फैमिली साथ में बैठकर उसे देखती है लेकिन ‘चुड़ैल्स’ में जो मेरा किरदार है वो एक रियल किरदार से प्रेरित है तो वाकई मुझे ये किरदार निभाने में काफी मजा आया.