March 24, 2025
IMG-20250208-WA0061

*जनपद-आजमगढ़, दिनांक- 08.02.2025*

*SPEL कार्यक्रम के तहत जनपद के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत 79 छात्र/छात्राओं को किया गया प्रशिक्षित*

➡भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित 30 दिवसीय Student Police Experiential Learning (SPEL) कार्यक्रम का द्वितीय चरण प्रदेश के समस्त जनपद में प्रस्तावित है। इसी क्रम में दिनांक 17.01.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल के पर्यवेक्षण में छात्र-छात्राओं के संज्ञानातम्क व लोक कौशल में सुधार तथा उनको कानून व आपराधिक प्रक्रिया,आपराधिक अनुसंधान,यातायात नियंत्रण,साइबर क्राइम,मानव तस्करी,कानून-व्यवस्था जैसे इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण इन्टर्न के रूप में प्राप्त कराये जाने हेतु स्नातक स्तर के छात्र/छात्राओं को पुलिस थानों में 30 दिवसीय अनुभावात्मक सिखलायी के उद्देश्य से पुलिस लाइन स्थित सभागार में उपरोक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया था।

➡S.P.E.L.Programme (Student Police Experiential Learning Programme) हेतु द्वितीय चरण के 19वाँ दिवस कार्यक्रम में आज दिनांक-08.02.2025 को जनपद आजमगढ़ के 12 थानों (कोतवाली, सिधारी, रानी की सराय, कंधरापुर, मुबारकपुर, जहानागंज, निजामाबाद, गंभीरपुर, देवगाँव,जीयनपुर, तहबरपुर एवं सरायमीर) पर विभिन्न कॉलेजों से 68 छात्र/छात्राओं को ”भ्रमण कार्यक्रम (06 दिवस)” का पाठ्यक्रम-* 1.भिज्ञ अधिकारियों द्वारा पुलिस जनपदीय मुख्यालय स्तर के कार्यों/अधिकारियों के चयन विषयक प्रक्रियाओं के संबंध में ब्रीफ किया गया।
*आप देख रहे हैं सुपर फास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राममिलन यादव की रिपोर्ट*

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  नगर पालिका नगरा बलिया में समाज कल्याण हेतु सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया। वृंदावन धाम से आए श्याम बृज बिहारी महाराज रसिक द्वारा संगीतमय भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *