March 24, 2025
20250209_201643

अखिलेश कुमार की रिपोर्ट

*विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता की उपभोक्ताओं के साथ कि जा रही घिनौनी हरकत हुई उजागर*

विद्युत बिल सही करने के बदले उपभोक्ताओं से अपनी पत्नियों को भेजने की रखते है शर्त

जी हां , खबर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद से जहां तैनात बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता प्रदीप गौतम की घिनौनी करतूत सामने आई हैं ।

बाराबंकी शहर से सटे कस्बा शहाबपुर निवासी एक शख्स ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता पर बिजली का बिल सही कराने के बदले पत्नी को भेजने का आरोप लगाया है।

पीड़ित शख्स का बयान देते हुए वीडियो शोसल मीडिया पर तेजी वाइरल हो रहा है ।
वीडियो में पीड़ित कह रहा है कि उसके द्वारा विद्युत मंत्री सहित ,विद्युत विभाग व विद्युत विभाग के MD आशीष गोयल से भी शिकायत की गई है पर अबतक कोई कारवाही नहीं हुई है।
वही सूत्रों के अनुसार बाराबंकी में इस अधिशासी अभियंता के मामले बीच बीच मे चर्चा का विषय रहते है।

बिजली विभाग के अफसर की उपभोक्ताओं के साथ की जारही ऐसी घिनौनी हरकत बहुत ही शर्मनाक है व विभाग को कलंकित कर रही है ।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरमोत्कर्ष पर है: जनता त्रस्त है --- संजय यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *