October 30, 2025
IMG-20250216-WA0048

#दिल्ली_के_दर्द_का_मजाक उड़ा रहे है #एम्स_रायबरेली में #तैनात_एपीआरओ_सौरभ_कुमार

विजय शंकर तिवारी की रिपोर्ट

गजब है #मौत_पर_मजाक उड़ाने में जनाब को शर्म नहीं आ रही न जाने_कितने_परिवार_बर्बाद हो गए लेकिन डायरेक्टर_राजवंशी_के_एपीआरओ को मजाक सूझ रहा है। तभी तो स्टेटस लगाकर मौत पर मजा ले रहे है। दरअसल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 20 लोग घायल अवस्था में है।

ये बेहद #शर्मनाक_हरकत_है लेकिन कोई कार्रवाई होगी इसकी उम्मीद मत करिए क्योंकि #एम्स_के_तानाशाह_डायरेक्टर अरविंद राजवंशी के दूत ने ये काम किया है।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
See also  बलिया।अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रयागराज कामता राम पाल ने बलिया के हनुमानगंज ब्लाक में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी आशुतोष तिवारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। वहीं, निलंबित खंड शिक्षा अधि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *