सलोन बार एशोसियेशन रायबरेली द्वारा 2025 संशोधन विधेयक 2025 पारित किये जानें के विरोध में जोरदार प्रदर्शन
संवाददाता विजय शंकर तिवारी की रिपोर्ट
सलोन रायबरेली, अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 को लेकर जहां जगह-जगह पर अधिवक्ताओं ने घूम-घूम कर प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं जनपद रायबरेली अंतर्गत स्थित तहसीलदार संगठन सालों के अधिवक्ताओं ने बृहस्पतिवार को स्थित सभागार में आपातकालीन एक बैठक आयोजित किया, जिसमें सरकार द्वारा पारित अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 की धारा 35 ए वह अन्य धाराओं के संशोधन पर विस्तृत चर्चा की अधिवक्ताओं ने इस विधियक से अधिवक्ताओं की स्वतंत्रता खत्म होने का फायदा आया ऐसे में अधिकताओं ने सर्वसम्मत से विधायक को वापस लिए जाने की और तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकाल तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया, इस दौरान अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर, कोर्ट, कार्यालय के सामने घूम-घूम कर प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की इसके बाद जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लालता प्रसाद यादव का कहना है कि केंद्रीय सरकार द्वारा अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 पारित करते हुए अधिवक्ताओं के खिलाफ तमाम टिप्पणी की है उन्होंने इसे काला कानून बताते हुए सरकार द्वारा वापस लिए जाने की बात कही,इस अवसर पर बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
