
शिवकुमार की रिपोर्ट
✍️✍️ *22/03/2025* ✍️
*खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरा की अध्यक्षता मे माह के चौथे शनिवार को आयोजित ब्लाक स्तरीय BEO/HM मीटिंग*
*सरकार के द्वारा आदेशित व निर्देशित क्रम में प्रत्येक माह की चौथे शनिवार को सम्पन्न की जाने वाली BEO ~HM/ ARP मीटिंग के अनुक्रम में शिक्षा क्षेत्र नगरा, की आयोजित मीटिंग , स्थान ~ आमंत्रण मैरिज हाल गोठाई मे संपन्न । डी०एलoएलo प्रशिशुओ द्वारा निपुण् एसेसमेंट की समीक्षा,तथा निपुण् विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रo प्रधानाध्यापक को श्री राम प्रताप सिंह जी खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरा द्वारा सम्मानित किया गया एवं खेल ग्रांट ,सुलेख प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बचो की समीक्षा, वर्तन क्रय की स्थिति,यूनिफार्म अपलोड, डीoवीoटीo पेडेंसी, टीoआरoजीo फीडिंग, कायाकल्प, आपार आईoडीo जनरेट, डीoसीoएफo, एमOडीOएमo, इको- कलब फार मिशन, विद्यालय मे उपलब्ध भूमि पर चर्चा प्रबंध समिति का खाता संचालन आदि विषयो पर चर्चा की गई l*
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारApril 25, 2025पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोहरीघाट में पुलिस अलर्ट, फ्लैग मार्च कर बढ़ाई सुरक्षा
समाचारApril 25, 2025अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर आधारित नाटक ‘देवी’ का भावपूर्ण मंचन किया गया ।
समाचारApril 24, 2025चिंगारी से दो गांव की 31 आवासीय व गैर आवासीय मंडई जल कर खाक।
समाचारApril 24, 2025पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में अजमतगढ़ नगर पंचायत में निकाला गया कैंडल मार्च।