*मीरजापुर जिगना भिलगौर गौरा के सौजन्य से विशाल दंगल का आयोजन*
उत्तर प्रदेश जनपद मीरजापुर छानबे क्षेत्र के भिलगौर गाँव में भादो पूर्णमासी दंगल समिति शिवालय घाट में विशाल दंगल का आयोजन किया गया | इस विशाल दंगल का शुभारंभ छानबे विधायिका रिंकी कोल तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के करकमलों द्वारा किया गया | इस दंगल समिति के अध्यक्ष के एन सिंह ने छानबे विधायिका रिंकी कोल तथा आये सभी जनप्रतिनिधियों का अंगवस्त्र तथा फूलमाला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया | इस दंगल में संपन्न हुई अंतर प्रांतीय कुश्ती-दंगल में डीआईजी अखाड़ा कछवां के अनिल और वाराणसी के लक्कड़ पहलवान के बीच कुश्ती अंत तक निर्णायक नहीं हो सका। नगरपालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन मनोज जायसवाल एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने महिला पहलवानों निधि भदोही तथा तनु चंदौली का हाथ मिलाकर कुश्ती दंगल का शुभारंभ किया। डीआईजी अखाड़े के दीपक पहलवान वाराणसी के, लक्कड़ पहलवान और डीआईजी अखाड़ा के अनिल पहलवान व महिला पहलवान निधि सिंह को संयुक्त रूप से चैंपियन ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। डीआईजी अखाड़े की निधि ने चंदौली की तनू श्री पहलवान को पठखनी दी। प्रयागराज के भीम व घोड़े शहीद अखाड़े के प्रकाश सिंह के बीच कुश्ती का मुकाबला बराबरी रहा। क्षेत्रीय तथा दुर दराज से आये कुल ढाई दर्जन पहलवानों ने कुश्ती कला के दांवपेंच दिखाए। अंतिम कुस्ती एक्कावन हजार की हुई जो अंत तक निर्णय नहीं हो सका | इस दंगल में प्रेम बहादुर सिंह तथा राजबहादुर सिंह बहुत ही सुंदर ढंग से निर्णायक के रुप भूमिका निभाई । इस दंगल में सुशील सिंह,चंद्रशेखर उर्फ बंटी सिंह ने बहुत ही सुंदर ढंग से संचालन के रूप में रोमांच बनाए रखा। समिति के अध्यक्ष कल्पराज, सिंह,सचिव चंद्रशेखर सिंह, कोषाध्यक्ष हेमंत सिंह, राजेन्द्र सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, पिंकू सिंह, शुभम सिह, पार्थ सिंह,माता प्रसाद सिंह, संतोष सिंह, संदीप सिंह, रमेश उर्फ शिंपू सिंह,हेमंत सिंह,जितेंद्र सिंह, स्वामी नाथ सिंह,वीरेंद्र तिवारी,प्रबल सिंह, उमेश सिंह, कुलदीप सिंह, प्रेम बहादुर सिंह,अमर बहादुर सिंह, आदि ने व्यवस्था संचालन में सहयोग किया। सुरक्षा के लिए जिगना थाना प्रभारी अभय सिंह अपने टीम के साथ सब इसपेक्टर चंद्रशेखर प्रसाद दंगल में चारो तरफ भ्रमण करते हुए दिखाई दिए | इस दंगल में अतिथि के रूप में मनोज जयसवाल, प्रेम बहादुर सिंह, जय सिंह, अमर बहादुर सिंह,जितेंद्र प्रताप सिंह, शिवकुमार सेठ, प्रिस सिंह, सुनिल कुमार एडवोकेट आदि गणमान्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में दंगल प्रेमी जनताजनार्दन तथा बच्चे उपस्थित रहे | इस दंगल में ग्रामीण लोगों के सहयोग से मेला का भी आयोजन किया गया था | दंगल समाप्ति के बाद समिति की ओर गंगा आरती भी किया गया | समिति के अध्यक्ष ने आये सभी जनप्रतिनिधियों तथा जनताजनार्दन का आभार प्रकट किया |
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
