October 29, 2025
IMG-20250925-WA0122

सूरज मौर्य की रिपोर्ट

*विंध्याचल में विन्ध्य महोत्सव के तृतीय दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का मा0 उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग उ0प्र0 ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ*

उत्तर प्रदेश जनपद मीरजापुर विन्ध्याचल नवरात्र मेला में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देश में आयोजित विन्ध्य महोत्सव के मंच पर देश के विभिन्न प्रदेशो के जाने माने कलाकारो के साथ स्थानीय कलाकारो की भी प्रस्तुति स्थानीय रोडवेज परिसर के विन्ध्य महोत्सव में किया जा रहा हैं। दिनांक 26, 27 एवं 28 सितम्बर 2025 को विन्ध्य महोत्सव के मंच पर संस्कृति विभाग उ0प्र0 लखनऊ के सहयोग से झारखण्ड के कलाकारों द्वारा तीनो दिनो में छाऊ नृत्य के विभिन्न विधाओं को प्रस्तुत किया जाएगा। छाऊ नृत्य पूर्वी भारत की एक नृत्य परम्परा है जो मुख्य रूप से झारखण्ड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल राज्यों में प्रचलित हैं। विन्ध्य महोत्सव के मंच पर तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का मा0 उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग उ0प्र0 सोहन लाल श्रीमाली, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। दिनांक 24 सितम्बर 2025 को संस्कृति निदेशालय की कलाकार सूषमा गुप्ता के द्वारा देवीगीत कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए श्रेाताओं की मांग पर कई भजन व देवीगीत की प्रस्तुति की गई जिसे लोगो द्वारा काफी सराहा गया। सूचना एवं जप सम्पर्क विभाग के कलाकार राम कैलाश, राजाराम यादव के देवीगीत व भजन, संस्कृति विभाग के कलाकार जटाशंकर के चैलर नृत्य, लोकगायक अजय दूबे, खोखाराम मिर्जापुरी, विद्यासागर प्रेमी, लोकगायिका रागिनी चन्द्रा, कीर्ति साहनी, लोकगायक विष्णु प्रजापति, लोकगायिका रेखा गौड़ एवं खुशबू गुप्ता के देवीगीत भजन सुनाया गया। आर0 कन्या बालिका विद्यालय मीरजापुर की छात्राआंें के द्वारा देवीगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। विन्ध्य महोत्सव के मंच पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारो को मा0 उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग उ0प्र0, जिलाधिकारी ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंच का सफल संचालन संजय श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर संजीव यादव, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व भारी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहें।

See also  अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा थाना पवई का किया गया वार्षिक निरीक्षण* ➡ *पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *