आचार्य नरेन्द्रपति तिवारी के मुखारबिंद से केवल पुर माफी कमालगंज बाजार में हो रही श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ
विजय शंकर तिवारी की रिपोर्ट
सलोन रायबरेली, आनंद कंद सच्चिदानंद,मदन मोहन,भुवन सुंदर, श्याम सुंदर, श्री कृष्ण एवं वृन्दावनेश्वरी,राशेश्वरी श्री राधारानी की अहैतुकी कृपा के उपरांत श्री गया जगन्नाथ स्वामी के दर्शनोपरांत श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ श्रवण करने का सौभाग्य अपने बंधु-बांधवों के साथ भगवत कृपा पात्र भक्त जनों को यह पावन पुराण भागवत कथा रसपान करने व महाप्रसाद ग्रहण करने का शुभ अवसर प्राप्त होता है, ऐसे ही भगवत कृपा पात्र यजमान -लीलावती देवी पत्नी राजनारायण ओझा एवं सरला देवी पत्नी संतोष ओझा केवल पुर माफी कमालगंज बाजार सलोन जनपद रायबरेली निवासी को श्रीमद्भागवत महापुराण कथा अनन्त श्री समलंकृत पूज्य पाद दंडी स्वामी विनोदानंद सरस्वती जी महाराज के श्री मुख से पावन कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जो 04 नवम्बर को कलश यात्रा मंडप प्रवेश से कथा प्रारम्भ कर एक सप्ताह में श्री कृष्ण जन्मोत्सव, रुक्मिणी विवाह उत्सव, सुदामा चरित्र, मोक्षधर्म निरूपण व पूर्णाहुति के उपरांत 13नवम्बर को महाप्रसाद प्रभू इच्छा तक सम्पन्न होगा है इस साप्ताहिक कार्यक्रम के शुभ अवसर पर रामचंद्र ओझा, उमाकांत ओझा,प्रभाष्कर ,अनिल सुधाकर, करूणाकर,विभाकर विकास,धर्मेश, अमित, अतुल, पीयूष, आकाश, आशीष, अनुराग,कृत, सूर्यांश, स्वर्णिम, अथर्व, प्रगति,अद्रित्री व अद्विक सहित समस्त भक्तजन सेवार्थ उपस्थित हैं
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
