शिवकुमार की रिपोर्ट
बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा कम्पोजिट विद्यालयों में 29 और 30 नवम्बर 2024 को आयोजित NAT परीक्षा को सुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने विद्यालयवार अधिकारियों/कर्मचारी की ड्यूटी लगाई है। सभी को निर्देशित किया गया है कि आवंटित ब्लॉक में अवस्थित बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन बेसिक शिक्षा विद्यालय में संचालित परीक्षा का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।
आदेश के मुताबिक 29 नवम्बर 2024 को कक्षा 1 से 3 तक की NAT परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक होगी। वहीं, कक्षा 4 से 8 तक की परीक्षा 30 नवम्बर 2024 को सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक की जाएगी।बच्चों के गणित एवं भाषा से अपेक्षित अधिगम स्तर प्राप्त करने के लिए आयोजित NAT परीक्षा परख एप के माध्यम से कराई जाएगी। परीक्षा को सुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों-कर्मचारियों की विद्यालयवार ड्यूटी लगायी है।
6 जोन तथा 17 सेक्टर में बंटा जिला
NAT परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद को 6 जोन तथा 17 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इसमें तहसील एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की जोनल अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी के रुप में ड्यूटी लगायी गई है। जोनल अधिकारी के रूप में तहसीलवार उप जिलाधिकारी तथा सेक्टर अधिकारी के रुप में खंड विकास अधिकारी/संयुक्त खंड विकास अधिकारी की तैनाती की गई है। सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 29.11.2024 को कक्षा 1 से 3 तक तथा 30.11.2024 को कक्षा 4 से 8 तक बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन विद्यालयों में होने वाली NAT परीक्षा (समय पूर्वान्ह 9:30 से 11:30 पूर्वान्ह तक) में पर्यवेक्षण-निरीक्षण करते हुए सकुशल सम्पादित कराना सुनिश्चित करें।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
- समाचारDecember 10, 2024बलिया।विकास खण्ड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता शिक्षा क्षेत्र-रसड़ा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर दिनाँक 09/12/2024 दिन सोमवार को मुख्य अतिथ मो○ फहीम कुरैशी क्षेत्राधिकारी रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख रसड़ा प्रभाकर राव ,विशिष्ट अतिथि देवेंद्र
- समाचारDecember 9, 2024नगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चन्द्रवार पकवाइनार मार्ग के समीप बाईक व ट्रेक्टर मे टक्कर से दो युवकौ गम्भीर रुप से घायल हो गया।
- समाचारDecember 9, 2024ब्रेन हेमरेज होने से शिक्षक का हुआ निधन, क्षेत्र में छाई शोक की लहर*
- समाचारDecember 8, 2024मसौली बाराबंकी। संदिग्ध परिस्थितियों मे दुर्घटना मे हुई अधिवक्ता की मौत मे मृतक के बड़े भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाना मसौली मे नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।