कुख्यात अपराधी ध्रुव सिंह उर्फकुंटू सिंह के गवाह की हो सकती है हत्या
आजमगढ़ थाना जहानागंज के ग्रामसभा परसुपुर निवासी राकेश यादव उर्फ गुड्डू ने अपनी हत्या होने की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शिकायत दर्ज करते हुवे कहा है कि हमारी हत्या कभी भी हो सकती है। राकेश यादव उर्फ गुड्डू ने बताया कि प्रदेश में बहु चर्चित कुख्यात अपराधी ध्रुव सिंह उर्फ कुण्टू व जहानागंज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अपराधी संजय यादव का 302 में आरोपी मुहमदबाद गोहना मऊ ब्लॉक प्रमुख की हत्या में मैं गवाह हूँ। इन माफियाओं के काफी करीबी अरविन्द मिश्रा पुत्र राम समुझ मिश्रा व संदीप राम पुत्र रामबली राम हमारी हत्या कराना चाहते है। क्यों की कुख्यात अपराधी अरविंद व संदीप राम के द्वारा कई बार मुझे धमकियां दी गयी है। कि तुम कुन्टू भुईया के खिलाफ, अगर गवाही करोगे तो तुम्हारी हत्या कर या करवा देंगे, आज हत्या की नियत से दो अपराधी परसुपुर में वनवासी गोंड की दुकान पर अमठा गोपालपुर में खड़ा होकर हमारा इंतजार जर रहे थे। हमें किसी तरह जानकारी हुई है तो हमने जहानागंज थानाध्यक्ष को बताया तो थानाध्यक्ष ने तत्काल पुलिस को भेजकर खोजबीन सुरु कर दी है। हत्या करने गए अपराधी की वीडियो मिल चुकी है जो शोसल मीडिया पर वायरल हो रही है। कुख्यात अपराधी कुन्टू सिंह उर्फ ध्रुव सिंह व संजय यादव के कई मुकदमों में राकेश यादव उर्फ गुड्डू गवाह है। कुछ अज्ञात अपराधीयों की फोटो आज दिनांक 12.02.2025 समय करीब 11बजकर 46 मिनट पर मिली है।
राकेश यादव उर्फ गुड्डू ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि थाना अध्यक्ष जहानागंज को तत्तकाल प्रभाव मुकदमा दर्ज कराते हुए कानूनी कारवाही कराने की मांग किया है ताकि न्याय संगत तौर पर इन कुख्यात अपराधियों के खिलाफ गवाही हो सके अन्यथा इनकी गवाही के चक्कर में कहीं हमारी हत्या ना हो जाए जिससे हम काफी डरे वह सहमे हुए हैं। राकेश यादव उर्फ गुड्डू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। जिसमें उन्होंने खुद को बता रहा है कि मैं कुख्यात अपराधी पिंटू सिंह व संजय यादव का गवाही हूं और मेरी हत्या कभी भी हो सकती हैं। आजमगढ पुलिस प्रशासन इस मामलों को कितना गंभीर से लेता है क्या इन पर मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई हो पाती है या नही आई सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को भी मैं दिखाता हूं कि राकेश यादव उर्फ गुड्डू ने क्या कुछ कहा है
*आप देख रहे हैं सुपर फास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राममिलन यादव की रिपोर्ट*
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 15, 2025उत्तर प्रदेश जनपद मीरजापुर थाना विंध्याचल के मनीष कुमार द्विवेदी उर्फ़ चक्रम द्वारा अपने चार नाबालिक बच्चों संग पुलिस कार्यालय
समाचारOctober 15, 2025इंटीरेंट शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी ——————————————–उच्च प्राथमिक विद्यालय खरूआंव ,विकासखंड नगरा ,तहसील रसड़ा ,जनपद बलिया
समाचारOctober 15, 2025बाराबंकी के जैदपुर सरकारी अस्पताल में टीकाकरण और दवा की समस्या*
समाचारOctober 14, 2025आजमगढ़ साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज़मगढ़ पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लाइव लेक्चर सीरीज़ आयोजित*