 
                रूद्रेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
बलिया के नये भाजपा जिलाध्यक्ष बनें संजय मिश्र।
सिकंदरपुर,बलिया।
बलिया में नए बीजेपी जिलाध्यक्ष की घोषणा हो चुकी है। संजय मिश्र नए जिलाध्यक्ष बनाए गये है। नए जिलाध्यक्ष की घोषणा से बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। यह घोषणा भाजपा कार्यालय में की गई। बता दें कि भाजपा बलिया के जिला महामंत्री रह चुके संजय मिश्र पार्टी के साथ संगठन की गतिविधियों को मजबूती प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं। साफ-सुथरी छवि के धनी संजय मिश्र के व्यवहार का हर कोई कायल है।पार्टी कार्यालय पर उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा द्वारा की गयी।बत्तौर मुख्य अतिथि पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता संजय मिश्रा को प्रदेश नेतृत्व द्वारा चयनित किये जाने की घोषणा की गई।जैसे ही मुख्य अतिथि द्वारा संजय मिश्रा के नाम की घोषणा हुई कार्यकर्ताओं मे जबरदस्त उत्साह के साथ नरेबाजी अबीर गुलाल फूल मालाओं की वर्षा होने लगी।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 31, 2025रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन समाचारOctober 31, 2025रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
 समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान* समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान*
 समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती
 समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को

 
                                                         
                                                         
                                                        