October 30, 2025
20250318_145201

दरोगा जी नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर करा रहे धर्म परिवर्तन

ड्यटी छोड़ व्हटशॉप पर अश्लील चैटिंग कर नाबालिक लड़की को फुसलाने में जुटे दरोगा जी

जनपद मिर्ज़ापुर के विंध्याचल थानाक्षेत्र के ग्राम बिरौरा निवासी
उषा तिवारी पत्नी केशव प्रसाद तिवारी ने अपनी नाबालिक लड़की को लेकर हल्का दरोगा पर लगाये छेड़खानी करने व धमकाने के आरोप

1 वर्ष पहले जमीनी विवाद को लेकर पीड़िता के घर आरोपी दरोगा का था आना जाना

पीड़िता से घर का नम्बर मांगकर उसकी नाबालिक बेटी से व्हटशॉप पर आरोपी करता था अश्लील चैटिंग

पीड़िता की नाबालिक लड़की के विरोध करने पर आरोपी उसके आकर अश्लीलता पूर्वक लड़की का हाथ पकड़कर धर्म परिवर्तन करने को किया विवश

पीडिता की नाबालिक लड़की ने धर्म परिवर्तन करने से किया मना तो आरोपी दरोगा ने पूरे परिवार को गैंगस्टर एक्ट लगा कर जेल भेजने की दे डाली धमकी

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलाने की , की मांग ।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  सराहनीय पहल : 22 समाजसेवियों ने अपनी नेक कमाई से 120 जरूरतमंद विद्यार्थियों को वितरित की स्वेटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *