
अशोक कुमार सिंह की रिपोर्ट
Sdm के आदेश पर वीडियो मेंहनगर ने हटवाया सोखता
आजमगढ़ जिले के विकासखंड मेहनगर ग्राम सभा हथौड़ी हरदासपुर में मानक के विपरीत खलिहान में बना सोखता खंड विकास अधिकारी मेहनगर के आदेस से ग्राम विकास अधिकारी हथौड़ी ने खलिहान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया जिसमे निलेश पाण्डेय पुत्र रमेश नाथ पाण्डेय ग्राम हरदासपुर के करीब 18 माह पूर्व ग्राम प्रधान अरविन्द यादव हथौड़ी ने खलिहान की भूमि में सोखता बनवाया था जो अनियमिक्ता से बना था तब से ग्राम में प्रथान का विरोध हो रह था 20,3,25 को दिन में 10 बजे sdm के आदेशानुसार निलेश पाण्डेय को मौके बुलाकर उनके सामने ब्लाक के अधिकारियों ने सोखता को खलिहान से हटा दिया।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारApril 25, 2025पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोहरीघाट में पुलिस अलर्ट, फ्लैग मार्च कर बढ़ाई सुरक्षा
समाचारApril 25, 2025अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर आधारित नाटक ‘देवी’ का भावपूर्ण मंचन किया गया ।
समाचारApril 24, 2025चिंगारी से दो गांव की 31 आवासीय व गैर आवासीय मंडई जल कर खाक।
समाचारApril 24, 2025पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में अजमतगढ़ नगर पंचायत में निकाला गया कैंडल मार्च।