
शिवकुमार की रिपोर्ट
आज दिनांक21-3-2025 को विकास खंड नगरा में में पड़ने वाले ग्राम पंचायत परशुरामपुर गांव के पंचायत भवन पर जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जंहा ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर जन चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विभिन्न शिकायतें दर्ज कराई। जिसके निदान के लिए हर संभव निस्तारण कराए जाने को लेकर ब्लाक कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने आश्वासन दिया।जिसमें प्रधान नंदलाल चौहान ,सचिव संजय कुमार सिंह,जेई एम आई बालचंद राम,प्रधान प्रतिनिधि सुनील चौहान के उपस्थिति में पंचायत सचिवालय पर चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं तथा निष्कारण के लिए नाली खडंजा आवास पेंशन शौचालय आदि जन समस्या को ग्रामीणों ने पटल पर रखा इसके निस्तारण का अधिकारियों ने दिलाया भरोसा !जिसमें प्रमुख रूप से जनक चौहान, जितेंद्र चौहान,जवाहर चौहान,रमेश खरवार,सुमन सिंह,उमाशंकर सिंह,आदि लोग उपस्थिति रहे!
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारApril 25, 2025पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोहरीघाट में पुलिस अलर्ट, फ्लैग मार्च कर बढ़ाई सुरक्षा
समाचारApril 25, 2025अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर आधारित नाटक ‘देवी’ का भावपूर्ण मंचन किया गया ।
समाचारApril 24, 2025चिंगारी से दो गांव की 31 आवासीय व गैर आवासीय मंडई जल कर खाक।
समाचारApril 24, 2025पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में अजमतगढ़ नगर पंचायत में निकाला गया कैंडल मार्च।