October 30, 2025

विशाल गुप्ता की रिपोर्ट

*प्रवर्तन टीमो ने 16 ई-रिक्शा किये सीज, अन्य अभियोग मे 6 चालान*

बाराबंकी, परिवहन विभाग द्वारा 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बिना फिटेनस व लाइसेन्स के अपंजीकृत ई-रिक्शा व आॅटो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष संघन चेकिग अभियान मे आज सोमवार को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन श्रीमती अंकिता शुक्ला, यात्री मालकर अधिकारी श्री रवि चन्द्र त्यागी व यातायात प्रभारी श्री रामयतन यादव की संयुक्त टीम ने रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, नम्बर प्लेट आदि कागजातों की जांच करते हुये 16 ई-रिक्शा को सीज किया। तथा 6 अन्य अभियोगो मे चालान किये। इस दौरान बिना फिटेनस व क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले ई-रिक्शा चालक को सख्त हिदायत देते हुये सीज किया गया।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
See also  मांगों को लेकर ग्रापए का धरना-प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *