विशाल गुप्ता की रिपोर्ट
*डीएम ने गेहूं की क्राप कटिंग कर किसानों को किया प्रोत्साहित*
बाराबंकी तहसील नवाबगंज क्षेत्र की गदिया पंचायत में सोमवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने जिले के अधिकारियों की उपस्थिति में गेहूं की फसल कटाई (क्राप कटिंग) कराई। अच्छी पैदावार देख उन्होंने किसान को प्रोत्साहित किया। एक हेक्टेयर में 37.63 कुंतल गेहूं की पैदावार आंकी गई है। क्राप कटिंग के माध्यम से गेहूं की औसत पैदावार का आंकलन किया जाता है और उसी से शासन को जानकारी भी दी जाएगी। क्राप कटिंग के लिए खेत व स्थल का चयन रेंडमली किया जाता है। सोमवार की दोपहर अचानक जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ग्राम पंचायत गदिया पहुँच गए। उन्होंने किसान राम किशोर यादव के खेत में स्वयं हसिया से गेहूं की कटाई की, 10 मीटर भुजा वाले समबाहु त्रिभुज क्षेत्र में गेंहू की कटाई और मड़ाई की गई। निर्धारित 43.30 वर्ग मीटर क्षेत्र से 16.300 किलोग्राम गेहूं प्राप्त हुआ, जिससे प्रति हेक्टेयर उत्पादकता 37.63 क्विंटल आंकी गई। इस दौरान उपजिलाधिकारी नवाबगंज आनंद तिवारी, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, जिला कृषि अधिकारी राजित राम, अपर सांख्यकी अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना जिला समन्वयक अजय कुमार सिंह, तहसील समन्वयक पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला, कानूनगो राम नरेश, लेखपाल आलोक श्रीवास्तव समेत अन्य राजस्वकर्मी मौजूद रहे।
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
