 
                अशोक कुमार सिंह की रिपोर्ट
आजमगढ़ :दहेज हत्या में वांछित आरोपिता गिरफ्तार
वादी रामदुलारे मौर्य पुत्र श्री स्व0 वशिष्ठ मौर्य निवासी मुस्तफाबाद पो0-जहानागंज थाना जहानागंज आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर एक किता प्रार्थना पत्र बाबत अभियुक्तगण द्वारा वादी की पुत्री प्रियंका मौर्य उम्र करीब 29 वर्ष को प्रताड़ना देने संदेह से दिनांक 03/04.01.2025 को दवा इलाज दौरान मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में दाखिल किये कि दाखिला तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 04/2025 धारा- 80/85 -बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट बनाम 1. निलमणि मौर्या पुत्र राजमणि मौर्य 2.जड़ावती मौर्या(जिया) पत्नी राजमणि मौर्या निवासीगण हैदराबाद छतवारा थाना सिधारी आजमगढ़ के पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा द्वारा सम्पादित किया जा रहा है ।
मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त नीलमणी मौर्या पुत्र राजमणी मौर्या सा0 हैदराबाद उर्फ छतवारा थाना सिधारी, आजमगढ़ उम्र करीब 36 वर्ष को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है । अभियुक्ता जड़ावती मौर्या पत्नी राजमणी मौर्या ग्राम हैदराबाद उर्फ छतवारा थाना सिधारी आजमगढ़ उम्र करीब 60 वर्ष मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रही थी ।उ0नि0 मु0 जावेद सिद्दीकी मय हमराह द्वारा दिनांक 04.05.2025 को दहेज हत्या में वांछित चल रही अभियुक्ता जड़ावती मौर्या पत्नी राजमणी मौर्या ग्राम हैदराबाद उर्फ छतवारा थाना सिधारी आजमगढ़ उम्र करीब 60 वर्ष को समय 19.10 बजे जिन्नाद बाबा के स्थान के पास बह्दग्राम भदुली से गिरफ्तार किया गया
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 31, 2025रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन समाचारOctober 31, 2025रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
 समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान* समाचारOctober 31, 2025छानबे क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान*
 समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती समाचारOctober 31, 2025दोहरीघाट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई 150वीं जयंती
 समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को समाचारOctober 31, 2025देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को

 
                                                         
                                                         
                                                        