October 30, 2025
IMG-20250506-WA0015

अशोक सिंह की रिपोर्ट

कुम्भकर्ण नीद से कब जागेगा आजमगढ़ का स्वास्थ्य विभाग

आजमगढ़ जिले के लालगंज बाजार में सरकार की मंसूबो पर पानी फिरते हुए झोलाछाप डॉक्टर धडल्ले से जनता की जीवन के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं। वही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें स्वास्थ्य विभाग के तथाकथित झोलाछाप फर्जी डॉक्टर ने खुद को बयां कर रहा है। कि लालगंज में काफी संख्या में फर्जी झोलाछाप डॉक्टर फल फूल रहे हैं। इसको लालगंज डॉक्टरों की गुंडागर्दी माने या आजमगढ़ सीएमओ साहब की मेहरबानी माने, वीडियो देखने में साफ पता चल रहा है कि उन्होंने बताया कि लालगंज में कितने हॉस्पिटल फर्जी चलाए जाते हैं। आखिर इन झोलाछाप डॉक्टरों पर कब होगी कार्रवाई आजमगढ़ सीएमओ साहब की नजर, आखिर कब मुख्यचिकित्साधिकारी की कुंभकर्णी नींद खुलेगी जो भोली भाली जनता के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर बिना डिग्री के डॉक्टर ऑपरेशन कर रहे हैं। और भोली भाली जनता को लूटकर अपनी झोली भरने में तूले हुए हैं। जबकि इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया पर आए दिन लालगंज क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों की खबर बराबर प्रकाशित की गई है। जहाँ सूबे के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य विभाग पर दिन रात काम कर रही है। वही आजमगढ़ लालगंज के फर्जी अस्पताल संचालक सरकार को बदनाम करने में कजी से कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों द्वारा लालगंज में झोलाछाप डॉक्टरों की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल, जिलाधिकारी आजमगढ़, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखित तौर पर दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई अब तक संतोषजनक नहीं हो सकी है। फर्जी डॉक्टरों से मिलकर उल्टेहि शिकायत कर्ता को ही फर्जी मुकदमा में फस दिया जाता है। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है की बिना कोई डिग्री के झोलाछाप डॉक्टर सरकार के मंसूबों पर पानी फिरते हुए अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि खुले तौर पर भ्रूण की भी जांच कर गर्भावस्था में पल रहे शिषु को मार दिया जाता है। कुछ फर्जी अस्पतालों पर आज कार्रवाई होती है लेकिन किस प्रभाव में किसके आदेश पर फर्जी अस्पताल पुनः संचालित कर लिया जाता है। आखिर इन फर्जी अस्पतालों पर आजमगढ़ के लालगंज में फर्जी अस्पताल र कार्रवाई होगी, जिले के आला अधिकारियों की नजर कब पड़ेगी जो सरकार की छवि खराब करने में फर्जी झोलाछाप डॉक्टर तुले हुवे हैं। वायरल वीडियो मे साफ़ साफ झलक रहा है।

See also  जेष्ठ मास के पहले मंगलवार पर विशेष आयोजन बाराबंकी के श्रीराम लीला मैदान में छोला-चावल का भंडारा

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *