October 30, 2025
IMG-20250506-WA0014

अशोक कुमार सिंह की रिपोर्ट

आजमगढ़ जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के आदेश पर दो ब्लॉको मे मचा हड़कंप

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वितीय ने अजमतगढ़ और हरैया विकास खंड के 19 ग्राम प्रधानों के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच के लिए त्रिस्तरीय जांच समिति गठित की है। इस आदेश से दोनों ब्लॉकों में हड़कंप मच गया है। प्रधानों द्वारा कराए गए कार्यों की गुणवत्ता जांचने के लिए डीसी मनरेगा ने ब्लॉकों में कर्मचारियों के साथ बैठक भी की। विकास खंड अजमतगढ़ की ग्राम पंचायतों महुला, रसूलपुर, कठैचा, महावतगढ़, भुवना बुजुर्ग, दाउदपुर, इसरहा, भरौली, इमलीपुर, महुलिया और देवापार में जांच होगी। इसके लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता उ.प्र. राज्य निर्माण एवं श्रम विभाग की टीम गठित की गई है। वहीं, हरैया विकास खंड की ग्राम पंचायतों शनिचरा दान ताड़ी, हाजीपुर, सहबदिया, खेतापुर, पोखरा, जोकहरा, गड़ौरा मझौरा सिरही के लिए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अधिशासी अभियंता यूपीपीसीएल को नामित किया गया है। नामित अधिकारी खंड विकास अधिकारी पंचायत के माध्यम से आरोपितों को 72 घंटे पहले नोटिस जारी करेंगे, जिसका तामिला 48 घंटे पहले अनिवार्य है। जांच के दौरान संबंधित व्यक्तियों को मौके पर उपस्थित होना होगा, अन्यथा यह माना जाएगा कि वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शिकायतों की अभिलेखीय और स्थलीय जांच कर एक सप्ताह में स्पष्ट आख्या जिला पंचायत राज अधिकारी, आजमगढ़ के कार्यालय में जमा करें। जिन गांवों में 60 से अधिक लेबर प्रतिदिन कार्यरत हैं, उन पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। इस जांच के आदेश से प्रधान और सचिव परेशान नजर आ रहे हैं।

See also  कल राहुल गांधी के सामने रायबरेली की DM हर्षिता माथुर का नही खुला मुँह

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *