October 30, 2025
IMG-20250507-WA0002

विशाल गुप्ता कीरिपोर्ट

बाराबंकी। जिलाबार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए अभी तक अध्यक्ष महामंत्री समेत 21 पदो के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन 57 दावेदारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही वकीलों में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। सुबह से कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं की काफी गहमा गहमी देखने को मिली हुए

बाराबंकी के जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में युवा अधिवक्ता हिमालय जायसवाल ने अपनी पूरी टीम के साथ में कनिष्ठ कार्यकारिणी पद दावेदारी करी है

बाराबंकी जिला बार एसोसिएशन चुनाव की पहली सीढ़ी मे पूरा सहयोग मिलना चाहिए ऐसे में युवा अधिवक्ताओं में हौसले बुलंद होते हैं हिमालय जायसवाल अपने चुनाव को लेकर काफी मेहनत और लगन के साथ में अपना प्रचार करते नजर आ रहे हैं

हिमालय जायसवाल का कहना है कि अगर इस पहले चुनाव में अधिवक्ता एकता का आशीर्वाद मिलता है तो जिला बार एसोसिएशन की जो भी कार्य होगा उसमें मे पूरी तरह से समर्पित रहूंगा
और सभी छोटे बड़े अधिवक्ता का सम्मान करुंगा अधिवक्ता हिमालय जायसवाल कनिष्ठ कार्यकारणी क्रम संख्या(19)

वही इस मौके पर प्रचार करते नजर आए एडवोकेट अजहर हनीफ. एडवोकेट मोहम्मद शादाब. एडवोकेट सौरभ वर्मा. एडवोकेट अनीता तिवारी. एडवोकेट. मोहम्मद इशराक और तमाम लोग मौजूद

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  रात के समय छत पर सो रही होमगार्ड के पत्नी की रहस्यमय परिस्थितियों मे हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *