सगड़ी विधायक ने सहबदिया में घाघरा नदी पर निर्मित हो रहे नोज का किया निरीक्षण
चार करोड़ की लागत से आठ नोज का होगा निर्माण, सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि कटान से बचेगी
आज़मगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तरी छोर पर स्थित सहबदिया गांव में घाघरा नदी की भीषण कटान को रोकने के उद्देश्य से लगभग चार करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन नोज परियोजना का शनिवार को सगड़ी विधायक डॉ. एच. एन. सिंह पटेल ने स्थलीय निरीक्षण किया। परियोजना का उद्देश्य है कि नदी के बहाव को नियंत्रित कर सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि को कटने से सुरक्षित रखा जा सके।
गौरतलब है कि सहबदिया और परसिया गांवों की सम्मिलित आबादी लगभग 5,000 के आसपास है। बीते वर्षों में घाघरा नदी की कटान से यहां की उपजाऊ भूमि लगातार नदी में विलीन होती जा रही थी। विधायक डॉ. पटेल ने इस समस्या को विधानसभा में गंभीरता से उठाया था, जिसके फलस्वरूप शासन ने 4.15 करोड़ रुपए की लागत से कटान रोधी कार्य को स्वीकृति दी।
बाढ़ खंड विभाग द्वारा प्रस्तावित इस परियोजना के अंतर्गत डंपनर विधि से कुल आठ नोज का निर्माण कराया जा रहा है। प्रत्येक नोज की चौड़ाई 15 मीटर होगी, जिसमें स्लोप पिंचिंग और परक्युपाइन विधियों के जरिए लगभग 350 मीटर तक लॉन्चिंग कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नदी की धारा को नियंत्रित करने के लिए 12 मीटर तक एमजी बैग और 10 मीटर का मजबूत बॉर्डर भी तैयार किया जाएगा। इस समग्र प्रक्रिया में लगभग 800 मीटर क्षेत्र में सुरक्षा कवच तैयार होगा।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता अरुण सचदेव, एसडीओ अरविंद यादव ने परियोजना की प्रगति से विधायक को अवगत कराया। अधिशासी अभियंता ने बताया कि कार्य एक सप्ताह पूर्व प्रारंभ हो चुका है और 31 मई तक इसे पूर्ण कर लिया जाएगा।
विधायक डॉ. पटेल ने निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित करते हुए ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शासन स्तर पर विकास और सुरक्षा से संबंधित किसी भी मुद्दे की अनदेखी नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के अवसर पर ठेकेदार संतोष कुमार श्रीवास्तव, जेई संजय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जोखन सिंह, पूर्व प्रधान दिनेश सिंह पटेल, सपा विधानसभा अध्यक्ष जगदीश यादव, विधायक प्रतिनिधि मनोज राजभर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस परियोजना के आरंभ होने पर राहत की सांस ली और शासन एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
*आप देख रहे हैं सुपर फास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राममिलन यादव की रिपोर्ट*
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
