शिवकुमार की रिपोर्ट
नगरा(बलिया)। आपरेशन सिन्दूर के सफलता के बाद सेना के सम्मान में भारतीय जनता में भारी प्रसन्नता है इस मौके पर सेना ने जो पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनो को रौंद कर उसके सेना आई एस आई के जवानों को सबक सिखाया है उसे लैकर जनमानस में खुशी का माहौल है। देश की जांबाज सेना की जज्बा के सम्मान व वीर शहीदों की सहादत में जगह जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इसी क्रम में बेल्थरा रोड विधानसभा के नगरा मण्डल में सूर्य प्रकाश सिंह पप्पू के नेतृत्व में शुक्रवार को नगरा डाक बंगला से तिरंगा जुलूस यात्रा निकालकर बाजार के रसड़ा मार्ग, भीमपुरा मार्ग, बेल्थरा मार्ग, से सिकन्दर पुर मार्ग काली स्थान से वापस दुर्गा चौक पर समापन हुआ। जुलूस में डीजे की देशभक्ति गीत पर विभिन्न धारों के साथ लोगों ने सेना के सम्मान तिरंगा लहराया। शहीदों के अमरत्व की कामना भी किए। इस अवसर पर पूर्व विधायक गोरख पासवान, धनन्जय कन्नौजिया, छट्ठू राम, राव, पंचम गुप्ता, देवनारायण प्रजापति देवा भाई, पृथ्वी पाल सिंह, जयप्रकाश जायसवाल, अशोक गुप्ता, धर्मराज सिंह विक्की, गौरव सिंह, प्रमोद गुप्ता, अदा रहे। सुरक्षा व्यवस्था हेतु थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहीं।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        