 
                *पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार इनामी बदमाश हुआ घायल*
*शातिर हिस्ट्रीशीटर रवि उर्फ रविशंकर के कब्जे से तमंचा, कारतूस और नकदी बरामद*
*रौनापार और जीयनपुर थानों में दर्ज कई आपराधिक मामलों में था वांछित*
आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी और हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त रवि उर्फ रविशंकर (24 वर्ष) घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक देसी तमंचा (.315 बोर), एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, 10,100 रुपये नकद और एक बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल बरामद की गई।
घटना रौनापार थाना क्षेत्र के बलपुर लिंक खड़जा मार्ग पर हुई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रौनापार और जीयनपुर थानों के कई मुकदमों में वांछित शातिर बदमाश रवि उर्फ रविशंकर मोटर साइकिल से क्षेत्र में आ रहा है। इस सूचना पर रौनापार थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल, जीयनपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह और महुला चौकी प्रभारी विवेक सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बलपुर लिंक खड़जा मार्ग पर घेराबंदी की। जैसे ही अभियुक्त मोटरसाइकिल पर आया, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर अभियुक्त ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई। इसके बाद उसने पुलिस पर जानलेवा हमला करने की नीयत से तमंचे से फायर किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
अभियुक्त की पहचान रवि उर्फ रविशंकर, पुत्र रामकेवल, निवासी चिउटी डांड, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ के रूप में हुई। वह रौनापार और जीयनपुर थानों में दर्ज कई आपराधिक मामलों में वांछित था और एक हिस्ट्रीशीटर भी है। उसके खिलाफ रौनापार थाने में मुकदमा संख्या 17/25, 18/25, 21/25 और जीयनपुर थाने में मुकदमा संख्या 10/25, 23/25, 543/24 सहित अन्य थानों में कुल 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, डकैती, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश पर 15 से अधिक मुकदमे दर्ज है इसके पास असलहा,10000 रुपया बरामद किया गया है इसे कार्यवाही के उपरान्त न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा 
*बाइट एसपी ग्रामीण चिराग जैन आजमगढ़*
*आप देख रहे हैं सुपर फास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राममिलन यादव की रिपोर्ट*
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        