October 31, 2025
IMG-20250524-WA0007

*पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार इनामी बदमाश हुआ घायल*

*शातिर हिस्ट्रीशीटर रवि उर्फ रविशंकर के कब्जे से तमंचा, कारतूस और नकदी बरामद*

*रौनापार और जीयनपुर थानों में दर्ज कई आपराधिक मामलों में था वांछित*

आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी और हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त रवि उर्फ रविशंकर (24 वर्ष) घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक देसी तमंचा (.315 बोर), एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, 10,100 रुपये नकद और एक बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल बरामद की गई।
घटना रौनापार थाना क्षेत्र के बलपुर लिंक खड़जा मार्ग पर हुई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रौनापार और जीयनपुर थानों के कई मुकदमों में वांछित शातिर बदमाश रवि उर्फ रविशंकर मोटर साइकिल से क्षेत्र में आ रहा है। इस सूचना पर रौनापार थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल, जीयनपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह और महुला चौकी प्रभारी विवेक सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बलपुर लिंक खड़जा मार्ग पर घेराबंदी की। जैसे ही अभियुक्त मोटरसाइकिल पर आया, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर अभियुक्त ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई। इसके बाद उसने पुलिस पर जानलेवा हमला करने की नीयत से तमंचे से फायर किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
अभियुक्त की पहचान रवि उर्फ रविशंकर, पुत्र रामकेवल, निवासी चिउटी डांड, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ के रूप में हुई। वह रौनापार और जीयनपुर थानों में दर्ज कई आपराधिक मामलों में वांछित था और एक हिस्ट्रीशीटर भी है। उसके खिलाफ रौनापार थाने में मुकदमा संख्या 17/25, 18/25, 21/25 और जीयनपुर थाने में मुकदमा संख्या 10/25, 23/25, 543/24 सहित अन्य थानों में कुल 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, डकैती, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश पर 15 से अधिक मुकदमे दर्ज है इसके पास असलहा,10000 रुपया बरामद किया गया है इसे कार्यवाही के उपरान्त न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा

See also  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद मऊ की तहसील इकाई मधुबन द्वारा आयोजित पत्रकार विचार गोष्ठी में पत्रकार हितों पर हुआ मंथन ......

*बाइट एसपी ग्रामीण चिराग जैन आजमगढ़*
*आप देख रहे हैं सुपर फास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राममिलन यादव की रिपोर्ट*

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *