 
                अशोक कुमार सिंह की रिपोर्ट
हिन्दु युवा वाहिनी आजमगढ़ के तत्वाधान में मनाया गया योगी आदित्यनाथ का जन्म दिन
आजमगढ़
आज आजमगढ़ शहर में शंकर जी की मूर्ति सिधारी तिराहा मऊ रोड पर योगी आदित्यनाथ  जी (मुख्यमंत्री उ०प्र सरकार)`
के ५३वे जन्मदिवस के अवसर पर हवन पूजन एवं भण्डारे का आयोजन किया गया था हवन पूजन करके लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के लंबी उम्र की कामना कार्यक्रम आयोजक हिंदू युवा वाहिनी के निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राकेश राय जी रहे उन्होंने बताया की  आज पूज्य महाराज जी का 53वा जन्म दिन है और हम लोग हवन पूजन करके भगवान से महाराज जी के लंबी उम्र की कामना करते हैं हवन पूजन समापन के बाद लोगों ने योगी बाबा जिंदाबाद हिंदू युवा वाहिनी जिंदाबाद के नारे लगाए और इस अवसर पर शाम पांच बजे से भंडारे का आयोजन कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया था कार्यक्रम के संयोजक विनोद सोनकर रहे इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी वीरेंद्र सिंह मनोज सिंह योगेन्द्र सिंह अमित सिंह अशोक चंद्र प्रजापति रिंकू सिंह सुधा शंकर राय अजीत सिंह राजकुमार शर्मा रुपेश चतुर्वेदी माखन चौहान राहुल सोनकर राजकुमार शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        