 
                शिवकुमार की रिपोर्ट
क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मु0बस्ती उरैनी में गुरुवार को प्रवेश उत्सव व विदाई समारोह आयोजित किया गया। शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रारम्भ में बच्चों,शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवम ग्रामवासिवों द्वारा कक्षा 5 के बच्चों का विदाई व कक्षा 1 के बच्चों का प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया।
स्वागत प्रधानाध्यापक राजीव नयन पांडेय द्वारा पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर किया
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह, द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर तथा नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
सभी अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक राजीव नयन पांडेय द्वारा पुष्पगुच्छ
म
ाल्यार्पण देकर किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का बैज लगाकर सम्मान किया गया छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथियों का स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया गया। सभी अतिथिगणों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभाशीष प्रदान
छात्रों को जीवन में सावधानीपूर्वक आगे बढ़ने की सीख दी
छात्रों को जीवन में सावधानीपूर्वक आगे बढ़ने की सीख दी। मुख्य अतिथि BEO रामप्रताप सिंह ने कहा कि जीवन का हर पल महत्वपूर्ण होता है। छात्रों को अपनी बुद्धि और शक्ति का सही प्रयोग करते हुए परिवार, समाज और देश के विकास में योगदान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्कूल विद्या का आंगन है, जहां हर छात्र एक-दूसरे का सहपाठी होता है। ने कहा कि सपने बड़े देखो और मेहनत कर उसे पूरा करते हुए विद्यालय का नाम रोशन करें। जबकि नये प्रवेश के लिए आने वाले छात्रों का रोली से तिलक करके सभी ने स्वागत किया।
बच्चों कों मेडल देकर उत्साहवर्धन
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        