October 31, 2025
IMG-20250608-WA0006(1)

उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ अंतर्गत मधुबन तहसील के उफरौली ग्राम सभा में एक ऐसा शिव मंदिर है जहां मनौती मानने वालो को साल भर के अंदर ही फल मिल जाता है चाहे जो फरियादी हो
अभी हाल ही 2024 में तीन लोगों की मन्नत पूरी हुई और पुत्र पुत्री प्राप्त हुई । इस मंदिर का पुनर्निर्माण 11 जुलाई2017 को मौजूदा बसपा विधायक राजेश त्रिपाठी ने भूमि पूजन किया जो मुक्तिपथ वाले बाबा भी कहे जाते हैं बड़हलगंज में स्थित मुक्तिधाम के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं और मौजूदा समय में चिलुपार विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के विधायक भी हैं राजेश त्रिपाठी को मुक्तिधाम वाले बाबा के नाम से भी जाना जाता है और पूर्वांचल की धरती पर अगर कहीं मुक्तिधाम सबसे पहले और सुंदर बना हुआ है तो वो बड़हलगंज के सरयूघाट के किनारे बना हुआ है। और हर साल यहाँ बड़े कार्यक्रम होते हैं
अगर आप भी पहुंच कर शिव मंदिर पर शिव चर्चा करने की मन्नत करते हैं और लगातार दर्शन पूजन करते हैं तो आपकी भी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है।

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  कुर्क दो मंजिला मकान का प्रशासन के आदेश पर खुला ताला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *