*आखिपुर बोझी से घोसी गांधी चौक तक तिरंगा यात्रा भोला यादव युवा नेता जो आजमगढ़ मऊ बलिया गोरखपुर गाजीपुर जौनपुर अंबेडकर नगर वाराणसी इनके नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा ,** ,
*
जिला मऊ के ग्राम सभा बोझी में निकाली गई तिरंगा यात्रा जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने जोश के साथ भाग लिया। इस यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रोत्साहित करना था।
तिरंगा यात्रा की शुरुआत बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई, जिसमें प्रधान भोला यादव और राजेश यादव सहित उपस्थित लोगों ने भाग लिया। इसके बाद, तिरंगा यात्रा बोझी होते हुए अमिला ठानीदास घोसी और गांधी जी से गुजरते हुए वापस अंबेडकर मोड़ पर संपन्न हुई।
इस दौरान “बाबा साहब अमर रहे”, “सरदार भगत सिंह अमर रहे” और “पंडित जवाहरलाल नेहरू अमर रहे” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।
आखिपुर बोझी से घोसी गांधी चौक तक तिरंगा यात्रा भोला यादव युवा नेता जो जिले में काफी नाम कमाएं हैं और पंकज यादव दाऊदपुर के भावी प्रधान पद के प्रत्यासी राजेश यादव भावी प्रधान बोझी से और जोगिंद्र कुमार धौरहरा बाग ख़ालिश बृजेश यादव उमरपुर हनुमाननगर अंकुर यादव सूरज यादव अभिषेक यादव आशीष शुभम यादव लालू यादव सोनू यादव राहुल यादव ऋषि नीतीश कुमार मुलायम कुमार प्रधान राहुल सिंह आखिपुर
यह तिरंगा यात्रा क्षेत्र में राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई *आप देख रहे हैं सुपरफास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राम मिलन यादव की रिपोर्ट*
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
समाचारOctober 27, 2025आजमगढ़ : सुपर कॉप के रहते आजमगढ़ में बेखौफ कातिल, दिनदहाड़े मारी गो…ली*
समाचारOctober 27, 2025सफदरगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पैसे वापस करवाने के लिए थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार*
