 
                *ब्यूरो चीफ*
*शुभम् कुमार बाराबंकी*
*रसौली प्रधान की बड़ी लापरवाही अतिक्रमण के साथ-साथ सड़कों पर बहता नालियों का गंदा पानी*
बाराबंकी के कस्बा रसौली में अतिक्रमण से जूझ रहे राहगीर कस्बे के अंदर  सड़क के किनारे नालियों के ऊपर दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों का चबूतरा और दुकान का सामान सड़क की किनारा पट्टी पर बाहर रखने से होता है अतिक्रमण तथा चोक पड़ी नालियों के ऊपर से बहता  गन्दा पानी संक्रामक रोग को भी दावत दे रहा है इस मामले में लापरवाह प्रधान  जियाउल हक अंसारी ध्यान नहीं दे रहे हैं
रसौली कस्बे में कुछ दुकान अवैध रूप से तालाब को पाट कर बनाई गई इन्हीं अवैध कब्जे दारों नें कस्बे के अंदर जाने वाले रास्ते को भी अवरुद्ध कर रखा है इस मामले में जिले के उच्च अधिकारी बोले जांच कर दोषी पाए जाने वालों पर जल्द होगी कार्रवाई
 हाल ही में जिला अधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी ने सड़कों और रास्तों को व्यवस्थित करने के लिए एक टीम भी गठित की है जो जिले में जल्द ही काम करने वाली है जिससे सड़कों और मार्गों पर अतिक्रमण हटाया जाएगा
 लापरवाह  प्रधान जिया उल हक अंसारी को इन बज बजाती नालियों का गंदा पानी सड़क पर क्यों नहीं दिखाई दे रहा है आसपास के लोगों का कहना है प्रधान जिया उल हक  कभी दिन में बाहर ही नहीं निकलते है बल्कि लोगों के काम भी नहीं हो पाते हैं पंचायत भवन में सुबह से शाम तक बैठे रहना पड़ता है और प्रधान जिया उल हक कार्यालय नहीं पहुंचते हैं
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        