October 14, 2025
IMG-20250819-WA0009(1)

प्राथमिक विद्यालय अतागंज उसरी में खंड शिक्षा अधिकारी से नहीं हो पा रही कार्यवाही

ब्यूरो चीफ विजय शंकर तिवारी कि रिपोर्ट
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

रायबरेली। प्राथमिक विद्यालय अतागंज उसरी वि. क्षे. सलोन रायबरेली में सरकार की मंशा को धूमिल करने में लगी प्रधानाचार्या सलमा गरीब के बच्चों का हक मर रही प्राथमिक विद्यालय अतागंज उसरी में बच्चों के लिए नहीं कोई सुविधा न ही बच्चों को फल मिलता है न ही सही से खाना लकड़ी के चूल्हे पर बनता है खाना खेल कूद के समान का भी खेला गया खेला बर्तन भी नहीं मिड डे मिल में हो रहा खेला घपला मार रही प्रधानाचार्या बच्चों से पूछने पर पता चला कि न ही उनको खेलना का सामान मिलता है न ही कोई व्यवस्था जिम्मेदार कर रहे मौज टोटी से लेकर सभी व्यवस्था ध्वस्त आखिरकार गरीब बच्चों का क्यों हक मर रही प्रधानाचार्या
इनके ऑफिस में लगे महापुरुषों के फोटो भी फटे मिले

8 बजे का है विद्यालय पर सलमा मैडम प्रधानाचार्या का समय 10 बजे का है जिम्मेदार बने मूकदर्शक मामले को खंड शिक्षा अधिकारी को कराया गया अवगत तो जांच कर कार्यवाही करने को कहा बच्चों के अभिभावक ने कहा नहीं होती कार्यवाही तो डीएम साहिबा को देंगे शिकायती पत्र

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
See also  भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग में हुए बड़े बड़े गड्ढे बन सकते हैं बड़ी दुर्घटना का कारण*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *