
प्राथमिक विद्यालय अतागंज उसरी में खंड शिक्षा अधिकारी से नहीं हो पा रही कार्यवाही
ब्यूरो चीफ विजय शंकर तिवारी कि रिपोर्ट
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
रायबरेली। प्राथमिक विद्यालय अतागंज उसरी वि. क्षे. सलोन रायबरेली में सरकार की मंशा को धूमिल करने में लगी प्रधानाचार्या सलमा गरीब के बच्चों का हक मर रही प्राथमिक विद्यालय अतागंज उसरी में बच्चों के लिए नहीं कोई सुविधा न ही बच्चों को फल मिलता है न ही सही से खाना लकड़ी के चूल्हे पर बनता है खाना खेल कूद के समान का भी खेला गया खेला बर्तन भी नहीं मिड डे मिल में हो रहा खेला घपला मार रही प्रधानाचार्या बच्चों से पूछने पर पता चला कि न ही उनको खेलना का सामान मिलता है न ही कोई व्यवस्था जिम्मेदार कर रहे मौज टोटी से लेकर सभी व्यवस्था ध्वस्त आखिरकार गरीब बच्चों का क्यों हक मर रही प्रधानाचार्या
इनके ऑफिस में लगे महापुरुषों के फोटो भी फटे मिले
8 बजे का है विद्यालय पर सलमा मैडम प्रधानाचार्या का समय 10 बजे का है जिम्मेदार बने मूकदर्शक मामले को खंड शिक्षा अधिकारी को कराया गया अवगत तो जांच कर कार्यवाही करने को कहा बच्चों के अभिभावक ने कहा नहीं होती कार्यवाही तो डीएम साहिबा को देंगे शिकायती पत्र
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 13, 2025लखनऊ स्पेक्ट्रम कला मेला–2025” के लोगो और पोस्टर का अनावरण
समाचारOctober 13, 2025जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर गतिमान एकीकृत प्रशिक्षण संपूर्ण के 9 वे बैच के समापन पर शिक्षकों को
समाचारOctober 13, 2025आजमगढ़ *मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु 06 उपनिरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया*
समाचारOctober 13, 2025देवा मेला में मीडिया कैम्प में पत्रकारों की एक दिवसीय गोष्ठी संपन्न*