 
                *ब्यूरो चीफ*
*शुभम् कुमार बाराबंकी*
*2027 में फिर यूपी में होगी भाजपा सरकार : दारा सिंह चौहान*
*जैदपुर में भाजपा कैबिनेट मंत्री जी का अलीम राईन ने भव्य स्वागत किया *
जैदपुर (बाराबंकी)।
उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के पूर्व प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान का जैदपुर आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अलीम राईन के आवास पर पहुंचे मंत्री का कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने माल्यार्पण कर गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
इससे पहले जैसे ही मंत्री चौहान का काफिला जैदपुर पहुँचा, सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जगह-जगह फूल-मालाओं से स्वागत किया। पूरे कस्बे में “दारा सिंह चौहान ज़िंदाबाद” के नारों से माहौल गूंज उठा।
मीडिया से बातचीत में कैबिनेट मंत्री ने कहा—
> “मेरे लिए कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है। अलीम राईन का उत्साहवर्धन करने के लिए मैंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर जैदपुर पहुँचना जरूरी समझा।”
उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। हैदरगढ़ और महादेवा की दुखद घटनाओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लिए गए संज्ञान और दिए गए कठोर निर्देशों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों एवं घायलों को राहत व मुआवज़ा देने की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है।
श्री चौहान ने आगे कहा कि भाजपा सरकार का काम खुद बोल रहा है और जनता के लिए किए गए विकास कार्यों की बदौलत 2027 में पुनः भारी बहुमत से भाजपा की सरकार लौटकर आएगी।
इस मौके पर भाजपा पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अलीम राईन ने कहा—
> “हमारे लिए यह गौरव की बात है कि कैबिनेट मंत्री हमारे बीच आए। उनका आगमन कार्यकर्ताओं के हौसले को कई गुना बढ़ाने वाला है। हम सब मिलकर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की नीतियों को गाँव-गाँव तक पहुँचाएंगे।”
मंत्री का यह दौरा न केवल कार्यकर्ताओं के लिए ऊर्जा लेकर आया, बल्कि 2027 के चुनावी समर से पहले भाजपा के मनोबल को भी मजबूती प्रदान करता दिखा।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
सुऐब राईन, जुनैद राईन, बबलू आरामशीन, निजामु, फैज, मोहम्मद आसिफ, सरताज, नूरुद्दीन पूर्व प्रधान, फहीम, मोहित, नबी अहमद समेत तमाम कार्यकर्ता और सम्मानित लोग मौजूद रहे।
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
 समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी* समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
 समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य  जयप्रकाश अवस्थी जी
 समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य* समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
 समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*, समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP)  के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,

 
                                                         
                                                         
                                                        