October 30, 2025
IMG-20241017-WA0001

इस समय श्रीमती अर्चना मिश्रा पत्नी शतरुद्रप्रकाश सा0 उफरौली वार्ड नं0-01 थाना मधुबन जनपद मऊ मो0- 8726876517 उपस्थित थाना हाजा आकर एक किता हिन्दी टाईपशुदा दिनांकित 20.10.2024 प्रा0पत्र खुद का हस्ताक्षर बताते हुये बाबत विपक्षीगणो द्वारा वादिनी के घर में घुसकर मारना पीटना गाली गुप्ता देने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे दाखिल किया दाखिला प्रार्थना पत्र व श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय के मौखिक आदेश के आधार पर मु0अ0सं0 300/2024 धारा 333/115(2)/352/351(2) BNS दिनांक घटना-23.08.2024 व समय शाम-03 बजे घटनास्थल उफरौली बफासला 1 किमी0 पश्चिम दिनांक सूचना व समय कायमी रपट हाजा तारीखी इमरोजा बनाम 1.अभिषेक मिश्रा पुत्र स्व0 जयदेव मिश्रा 2. विनायक मिश्रा (छोटू) पुत्र स्व0 जयदेव 3. विद्यावती मिश्र पत्नी स्व0 जयदेव मिश्रा समस्त निवासीगण सा0 उफरौली वार्ड नं0-01 थाना मधुबन जनपद मऊ बातफ्तीश उ0नि0 संजय कुमार उपाध्याय के पंजीकृत किया गया

सुपर फास्ट न्यूज़ के प्रधान संपादक अभिषेक मिश्रा पर मधुबन थाने की पुलिस ने लिखी फर्जी मुकदमा जबकि मौके पर सीसीटीवी फुटेज लगा है

आपको बता दें बीते महीने मधुबन टैक्सी स्टैंडपर र्वसुली करने को लेकर के सुपरफास्ट न्यूज़ के अभिषेक मिश्रा ने न्यूज़ चलाया , फिर गणेश मल उर्फ प्रशांत मल्ल और सभासद के मामले को लेकर के न्यूज़ कवरेज किया था जिससे मधुबन थाने के थाना अध्यक्ष संजय तिवारी और क्षेत्राधिकारी अभय सिंह नाराज थे इसी मामले को संज्ञान में बैठे हुए थे और मुकदमा दर्ज कर अपना गुस्सा निकालने की कोशिश किया योगी आदित्यनाथ के सरकार में मीडिया पर भी पाबंदी जारी है अगर ऐसे ही रहा तो कोई भी शासन प्रशासन के खिलाफ न्यूज़ कवरेज नहीं करेगा

See also  आपदा प्रबंधन की टीम ने किया मॉक ड्रील*

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *