इस समय श्रीमती अर्चना मिश्रा पत्नी शतरुद्रप्रकाश सा0 उफरौली वार्ड नं0-01 थाना मधुबन जनपद मऊ मो0- 8726876517 उपस्थित थाना हाजा आकर एक किता हिन्दी टाईपशुदा दिनांकित 20.10.2024 प्रा0पत्र खुद का हस्ताक्षर बताते हुये बाबत विपक्षीगणो द्वारा वादिनी के घर में घुसकर मारना पीटना गाली गुप्ता देने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे दाखिल किया दाखिला प्रार्थना पत्र व श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय के मौखिक आदेश के आधार पर मु0अ0सं0 300/2024 धारा 333/115(2)/352/351(2) BNS दिनांक घटना-23.08.2024 व समय शाम-03 बजे घटनास्थल उफरौली बफासला 1 किमी0 पश्चिम दिनांक सूचना व समय कायमी रपट हाजा तारीखी इमरोजा बनाम 1.अभिषेक मिश्रा पुत्र स्व0 जयदेव मिश्रा 2. विनायक मिश्रा (छोटू) पुत्र स्व0 जयदेव 3. विद्यावती मिश्र पत्नी स्व0 जयदेव मिश्रा समस्त निवासीगण सा0 उफरौली वार्ड नं0-01 थाना मधुबन जनपद मऊ बातफ्तीश उ0नि0 संजय कुमार उपाध्याय के पंजीकृत किया गया
सुपर फास्ट न्यूज़ के प्रधान संपादक अभिषेक मिश्रा पर मधुबन थाने की पुलिस ने लिखी फर्जी मुकदमा जबकि मौके पर सीसीटीवी फुटेज लगा है
आपको बता दें बीते महीने मधुबन टैक्सी स्टैंडपर र्वसुली करने को लेकर के सुपरफास्ट न्यूज़ के अभिषेक मिश्रा ने न्यूज़ चलाया , फिर गणेश मल उर्फ प्रशांत मल्ल और सभासद के मामले को लेकर के न्यूज़ कवरेज किया था जिससे मधुबन थाने के थाना अध्यक्ष संजय तिवारी और क्षेत्राधिकारी अभय सिंह नाराज थे इसी मामले को संज्ञान में बैठे हुए थे और मुकदमा दर्ज कर अपना गुस्सा निकालने की कोशिश किया योगी आदित्यनाथ के सरकार में मीडिया पर भी पाबंदी जारी है अगर ऐसे ही रहा तो कोई भी शासन प्रशासन के खिलाफ न्यूज़ कवरेज नहीं करेगा
Author Profile
- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 30, 2025आजमगढ़ राहुल गांधी छठ पूजा और प्रधानमंत्री पर बोल रहे हैं वह कही न कही उनके हताशा एवं कुंठा को दर्शाता है-भूपेन्द्र चौधरी*
समाचारOctober 30, 2025जीवन जीने की राह दिखाती है श्रीमद्भागवत कथा …..आचार्य जयप्रकाश अवस्थी जी
समाचारOctober 27, 2025महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य*
समाचारOctober 27, 2025लोकजन सोशलिस्ट पार्टी (LSP) के सुप्रीमो डॉ विरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ बाराबंकी आगमन*,
