October 31, 2025

धर्मांतरण जैसी अवैध गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की मांग

भाजपा टीम 11 ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से त्वरित और कड़ी कार्रवाई की किया

बस्ती। जिले में धर्म परिवर्तन कराने की अवैध गतिविधियों के बढ़ते मामलों पर स्थानीय भाजपा टीम 11 ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से त्वरित और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को टीम ने थाना गौर प्रभारी परमा शंकर यादव व चौकी प्रभारी बभनान अजय नाथ कन्नौजिया को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि नगर पंचायत बभनान के चन्द्रशेखर आजाद नगर वार्ड में बड़ी संख्या में हिंदू महिलाओं एवं अन्य लोगों को बहकाकर, धन, दवाइयों और अन्य प्रलोभनों के माध्यम से जबरन ईसाई धर्म अपनाने के लिए बाध्य किए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। टीम ने कहा कि यह सूचना भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कमलापुरी द्वारा दिनांक 14 सितंबर को साझा की गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस गतिविधि में राम निहोर पुत्र सोवई निवासी चन्द्रशेखर आजाद नगर, बभनान (बस्ती), और रामतेज पुत्र मेहीलाल ग्राम बभनी खास, थाना छपिया (जनपद गोण्डा) शामिल हैं। साथ ही 2 से 3 अज्ञात व्यक्तियों की संलिप्तता भी बताई गई है। टीम ने प्रशासन से मांग की है कि धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करने और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुँचाने वाली ऐसी गतिविधियों पर कड़ा शिकंजा कसा जाए। इस दिशा में सत्येन्द्र सिंह भोलू ने थाना गौर में लिखित शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है। इस मौके पर भाजपा टीम 11 के साथ स्थानीय नागरिकों में आनन्द सिंह कलहंस, सुनील सिंह, राजकुमार शुक्ल, वरुण सिंह, तारक जायसवाल, विनोद चौधरी, पिन्टू सोनकर, प्रदीपा निषाद, वरुण पाण्डेय, राधेश्याम कमलापुरी, संतोष शुक्ल, विद्यामनी सिंह, अभिषेक कुमार, दिलीप पाण्डेय सहित कई लोग मौजूद रहे।

See also  प्राथमिक विद्यालय अतागंज उसरी विकाश खंड सलोन जनपद रायबरेली में गरीब व मासूम बच्चों का हक मर रही प्रधानाचार्या वीडियो

रिपोर्ट
रुबल कमलापुरी बस्ती

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *