October 14, 2025
IMG-20250930-WA0070

सलोन: बरवलिया में बजरंगबली के मंदिर का हुआ शिलान्यास

ब्यूरो चीफ विजय शंकर तिवारी श्यामजी भैया की रिपोर्ट ♦️♦️♦️

आज दिनांक 29/09/2025 को बरवालिया ग्रामसभा विख० सलोन जनपद रायबरेली में बजरंगबली के मंदिर का हुआ शिलान्यास बाजा गाजा व ध्वज पताखा के साथ सभी ग्रामवासियों ने निकाली रैली जगह-जगह रोककर नाच गाने के साथ बजरंग बली के मंदिर का हुआ शिलान्यास नवरात्ती के शुभ अवसर पर बजरंगबली के मंदिर निर्माण को लेकर ग्रामवासियों में दिखा उत्साह झूम उठे ग्रामीण ग्रामवासियों ने कहा की ये होती है सनातन की ताकत इसी तरह. सभी सनातनी हिन्दू भाई एक होकर रहेंगे तो हिन्दू राष्ट्र होने से कोई नही रोक पाएगा मौके पर उपस्थित इंद्रेश द्विवेदी अनमोल निर्मल, गौरव निर्मल जसवन्त सिंह, राजू दिवेदी विजय शंकर तिवारी (श्यामजी भइया), सौरभ मिश्रा, राममनोहर वर्मा, रामफेर वर्मा, पुतान सरोज, पांचू सरोज गणेश प्रसाद ‌द्विवेदी, मंशाराम, बुद्धलोध, जसविन्दर, इत्यादि ग्रामवासी व भक्त गण उपस्थित रहे

Author Profile

अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
See also  आर आर इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया मदर्स डे। माताओं को किया गया सम्मानीत ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *