
सलोन: बरवलिया में बजरंगबली के मंदिर का हुआ शिलान्यास
ब्यूरो चीफ विजय शंकर तिवारी श्यामजी भैया की रिपोर्ट ♦️♦️♦️
आज दिनांक 29/09/2025 को बरवालिया ग्रामसभा विख० सलोन जनपद रायबरेली में बजरंगबली के मंदिर का हुआ शिलान्यास बाजा गाजा व ध्वज पताखा के साथ सभी ग्रामवासियों ने निकाली रैली जगह-जगह रोककर नाच गाने के साथ बजरंग बली के मंदिर का हुआ शिलान्यास नवरात्ती के शुभ अवसर पर बजरंगबली के मंदिर निर्माण को लेकर ग्रामवासियों में दिखा उत्साह झूम उठे ग्रामीण ग्रामवासियों ने कहा की ये होती है सनातन की ताकत इसी तरह. सभी सनातनी हिन्दू भाई एक होकर रहेंगे तो हिन्दू राष्ट्र होने से कोई नही रोक पाएगा मौके पर उपस्थित इंद्रेश द्विवेदी अनमोल निर्मल, गौरव निर्मल जसवन्त सिंह, राजू दिवेदी विजय शंकर तिवारी (श्यामजी भइया), सौरभ मिश्रा, राममनोहर वर्मा, रामफेर वर्मा, पुतान सरोज, पांचू सरोज गणेश प्रसाद द्विवेदी, मंशाराम, बुद्धलोध, जसविन्दर, इत्यादि ग्रामवासी व भक्त गण उपस्थित रहे
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 13, 2025लखनऊ स्पेक्ट्रम कला मेला–2025” के लोगो और पोस्टर का अनावरण
समाचारOctober 13, 2025जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर गतिमान एकीकृत प्रशिक्षण संपूर्ण के 9 वे बैच के समापन पर शिक्षकों को
समाचारOctober 13, 2025आजमगढ़ *मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु 06 उपनिरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया*
समाचारOctober 13, 2025देवा मेला में मीडिया कैम्प में पत्रकारों की एक दिवसीय गोष्ठी संपन्न*