
शिवकुमार की रिपोर्ट
बलिया जनपद के नगरा ब्लॉक में अपंजीकृत नर्सिंग होम, झोलाछाप क्लीनिक, अपंजीकृत पैथोलॉजी और अवैध मेडिकल स्टोर का कारोबार तेजी से पनप रहा है। इन अवैध धंधों के चलते गरीब और असहाय लोग दवाओं, जांच और इलाज के नाम पर लगातार आर्थिक शोषण का शिकार हो रहे हैं। स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न लग रहे हैं। शासन, प्रशासन और यहां तक कि माननीय हाईकोर्ट के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद झोलाछाप डॉक्टरों और अपंजीकृत पैथोलॉजी सेंटरों की बाढ़ सी आ गई है। वहीं, पीसीपीएनडीटी एक्ट का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। कई पैथोलॉजी संचालक ऊंची रकम लेकर कन्या भ्रूण की जांच कर रहे हैं, जिससे कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को बढ़ावा मिल रहा है। परिणामस्वरूप लिंगानुपात और जननांकी असंतुलन की समस्या गहराती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नियमित रूप से अभियान चलाकर औचक निरीक्षण करें और अवैध केन्द्रों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित करें, तो इस तरह के अवैध कारोबार पर रोक लगाई जा सकती है। साथ ही, अपंजीकृत नर्सिंग होम और क्लीनिकों को सीएमओ कार्यालय से पंजीकृत कराना आवश्यक है ताकि नियम और कानून का पालन हो सके। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बार-बार दिशा-निर्देश दिए जाने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी अपनी भूमिका का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं। नतीजतन अवैध स्वास्थ्य धंधा फल-फूल रहा है और आम जनता की जान से खिलवाड़ हो रहा है
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 13, 2025लखनऊ स्पेक्ट्रम कला मेला–2025” के लोगो और पोस्टर का अनावरण
समाचारOctober 13, 2025जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर गतिमान एकीकृत प्रशिक्षण संपूर्ण के 9 वे बैच के समापन पर शिक्षकों को
समाचारOctober 13, 2025आजमगढ़ *मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु 06 उपनिरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया*
समाचारOctober 13, 2025देवा मेला में मीडिया कैम्प में पत्रकारों की एक दिवसीय गोष्ठी संपन्न*