आजमगढ़ साइबर अपराधों से बचाव हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन* I4C (Indian Cyber Crime Coordination Centre) द्वारा संचालित नेशनल साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस माह (NCSAM) के अंतर्गत *आज अग्रसेन महिला पीजी कॉलेज, आजमगढ़ में साइबर अपराधों से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित* किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ *डॉ0 श्री अनिल कुमार* के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विवेक त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती आस्था जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा छात्राओं व शिक्षकों को साइबर अपराधों जैसे डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन ठगी, फर्जी लिंक/एप, OLX/KYC फ्रॉड, लोन स्कैम, सेक्सटॉर्शन, म्यूल अकाउंट, सोशल मीडिया धोखाधड़ी आदि के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा संचालित साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं पोर्टल www.cybercrime.gov.in के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई तथा बताया गया कि साइबर ठगी की स्थिति में त्वरित शिकायत दर्ज करने से धन की रिकवरी की संभावना बढ़ जाती है। साइबर अपराधियों द्वारा सोशल मीडिया पर फर्जी महिला प्रोफाइल बनाकर ब्लैकमेलिंग (सेक्सटॉर्शन) जैसी घटनाओं से बचाव हेतु सावधानी बरतने की अपील की गई अजनबियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।अनजान नंबर से आने वाली वीडियो कॉल न उठाएँ।
कॉल उठानी हो तो कैमरे को ढककर रखें।
किसी भी ठगी की स्थिति में 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
*उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी –*
1. म0नि0 विभा पाण्डेय, थाना साइबर क्राइम, आजमगढ़
2. का0 विकास कुमार, थाना साइबर क्राइम, आजमगढ़ 3. का0 महिपाल यादव थाना साइबर क्राइम आजमगढ़
4. म0का0 प्रियंका गौड़ थाना साइबर क्राइम आजमगढ़
*आप देख रहे हैं सुपरफास्ट न्यूज़ जिला संवाददाता राम मिलन यादव की रिपोर्ट*
Author Profile

- अभिषेक मिश्रा (सदाशिव मिश्रा ) , प्रधान सम्पादक , मो. 7317718183
Latest entries
समाचारOctober 15, 2025उत्तर प्रदेश जनपद मीरजापुर थाना विंध्याचल के मनीष कुमार द्विवेदी उर्फ़ चक्रम द्वारा अपने चार नाबालिक बच्चों संग पुलिस कार्यालय
समाचारOctober 15, 2025इंटीरेंट शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी ——————————————–उच्च प्राथमिक विद्यालय खरूआंव ,विकासखंड नगरा ,तहसील रसड़ा ,जनपद बलिया
समाचारOctober 15, 2025बाराबंकी के जैदपुर सरकारी अस्पताल में टीकाकरण और दवा की समस्या*
समाचारOctober 14, 2025आजमगढ़ साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज़मगढ़ पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लाइव लेक्चर सीरीज़ आयोजित*